बाड़मेर के धोरीमन्ना कस्बे के प्रिन्स चौधरी ने नीट में ऑल इंडिया में 5वीं रेंक हासिल की है। प्रिंस के पिता रामाराम चौधरी फार्मासिस्ट है। खुद की कसबे में मेडिकल की दुकान है। प्रिन्स सोमवार को बाड़मेर के ही रेलवे कॉलोनी में अपनी बुआ के घर आये हुए थे। पत्रिका से बातचीत में बताया कि उन्होंने यह नहीं सोचा था कि कौनसी रेंक लगेगी। केवल मेहनत कर सफल होने का लक्ष्य था। प्रिंस कहते है कि प्रतिदिन 6 घंटे पढाई का उनका नियम है। दसवीं में 94 परसेंट और बारहवीं में भी इतने ही अंक मिले। धोरीमना से ही ये दोनों कक्षाएं पास करने के बाद कोटा गए। यहाँ कोचिंग ली। वे कहते है कि गांव में प्रतिभाएं खूब है। अवसर की जानकारी ठीक से दी जाएं। उसे रास्ता बताने की पहल हो। कस्बो व् गाँवो के विद्यार्थी खूब मेहनती है
चेंजमेकेर बहुत अच्छी पहल
प्रिंस कहते है कि चेंजमेकेर पत्रिका का बहुत ही अच्छा अभियान है। पत्रिका स्वच्छ राजनीती को लेकर अच्छा कार्य कर रही है। मैं पत्रिका से सदैव प्रभावित रहा हूँ।