6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंधविश्वास ने फिर ले ली मासूम की जान, लोहावट में दो माह के शिशु को गर्म लोहे से दागा

लोहावट क्षेत्र के फतेहसागर गांव के भीलों की ढाणी में परिजनों ने अधंविश्वास के चक्कर में दो माह के बच्चे को किसी गर्म वस्तु से दाग दिया। जबकि शिशु को निमोनिया था। तबीयत बिगडऩे पर उसे बुधवार सुबह लोहावट के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
new born child in lohawat due to practice of blind faith

अंधविश्वास ने फिर ले ली मासूम की जान, लोहावट में दो माह के शिशु को गर्म लोहे से दागा

लोहावट/जोधपुर. लोहावट क्षेत्र के फतेहसागर गांव के भीलों की ढाणी में परिजनों ने अधंविश्वास के चक्कर में दो माह के बच्चे को किसी गर्म वस्तु से दाग दिया। जबकि शिशु को निमोनिया था। तबीयत बिगडऩे पर उसे बुधवार सुबह लोहावट के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर उसे जोधपुर रैफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शिशु के परिजनों ने लोहावट में एक निजी अस्पताल में उपचार करवाया, लेकिन एक-दो दिन बाद भी उसके स्वास्थ्य में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ।

बाद में शिशु के परिजनों ने निमोनिया (स्थानीय भाषा में बादळो) होने की आंशका को लेकर उसे परिवार की एक महिला को दिखाया, जिसने उसे लोहे की किसी गर्म वस्तु से दाग दिया। इससे शिशु की तबीयत अधिक बिगड़ गई। उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ. रंजना देसाई ने बताया कि बच्चा गंभीर हालत में ही उम्मेद अस्पताल में भर्ती हुआ था। रात पौने दस बजे उपचार के दौरान उसका निधन हो गया।

इनका कहना है
दो माह का शिशु तीन-चार दिनों से गंभीर निमोनिया से ग्रस्त था। बच्चे के पेट पर किसी गर्म वस्तु से दागा गया। उसका यहां पर उपचार करने के बाद उम्मेद अस्पताल जोधपुर रैफर कर दिया था।

-डॉ.कमलकिशोर विश्नोई, प्रभारी सीएचसी लोहावट