6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजी वाहनों से टोल वसूली के लिए हो सकता है नए सिरे से टैंडर, जोधपुर जिले की दोनों टोल सडक़ों पर वसूली शुरू

राज्य सरकार के निजी वाहनों से टोल वसूलने के आदेश के बाद जोधपुर के दो स्टेट हाइवे, जोधपुर-मथानिया से लोहावट और फलोदी तक, दूसरी गोटन-बिलाड़ा और सोजत तक टोल वसूली शुरू हो चुकी है। अभी आरएसआरडीसी व रिडकोर की ओर से 1 अप्रैल, 2019 में बढ़ाई गई दरों से प्रदेश में अधिकांश स्टेट हाइवे पर टोल वसूली की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
new tender process will start for collecting toll taxes in rajasthan

निजी वाहनों से टोल वसूली के लिए हो सकता है नए सिरे से टैंडर, जोधपुर जिले की दोनों टोल सडक़ों पर वसूली शुरू

जोधपुर. राज्य सरकार के निजी वाहनों से टोल वसूलने के आदेश के बाद जोधपुर के दो स्टेट हाइवे, जोधपुर-मथानिया से लोहावट और फलोदी तक, दूसरी गोटन-बिलाड़ा और सोजत तक टोल वसूली शुरू हो चुकी है। अभी आरएसआरडीसी व रिडकोर की ओर से 1 अप्रैल, 2019 में बढ़ाई गई दरों से प्रदेश में अधिकांश स्टेट हाइवे पर टोल वसूली की जा रही है। फिलहाल यह वसूली उन्हीं फर्मों के जरिये होगी जिन्हें ठेका दिया गया है। लेकिन जल्द ही निजी वाहनों से टोल वसूली के लिए टैंडर करवाने का विचार किया जा रहा है।

इसमें दरें भी नए सिरे से तय हो सकती है। इसका ड्राफ्ट अभी तैयार नहीं है। संभवत: इस प्रक्रिया को अगले वर्ष अंजाम दिया जा सकता है। स्टेट हाइवे पर निजी वाहनों से टोल वसूली का टैंडर यदि पहले से उस सडक़ पर टोल वसूल रही कंपनी को मिलता है तो वह शत-प्रतिशत वाहनों से वसूली करेगी। अलग कंपनी को टैंडर मिलने की स्थिति में उन्हीें बूथ पर बैठ कर अलग से केवल निजी वाहनों से वसूली होगी। आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर (जोधपुर) योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि टैंडर प्रक्रिया होने के बाद यह वसूली नए सिरे से होगी। फिलहाल उन्हीं फर्म के जरिये वसूली शुरू की गई है।

36 लाख का राजस्व घटा
निजी वाहनों से टोल टैक्स वसूली बंद होने के बाद जोधपुर जिले की दोनों सडक़ों से प्रतिमाह 36 लाख रुपए का राजस्व कम हुआ है।

- मथानिया-फलोदी सडक़ पर प्रतिमाह 26 लाख
-गोटन-बिलाड़ा-सोजत की सडक़ पर प्रतिमाह 10 लाख का राजस्व कम हुआ।