
हाई प्रोफाइल सेक्सटॉर्शन मामले में फिर नया मोड़, जानें क्या
जोधपुर।
हाई प्रोफ़ाइल सेक्सटॉर्शन (Highprofile sextortion) के मामले में एयरपोर्ट थाना पुलिस (Police station Airport) की जांच अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। इसलिए पुलिस मामले को सामान्य ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) मान रही है। उधर, एयरपोर्ट वाले मामले में पीडि़ता की बहन का कहना है कि उसकी बहन कहां है इस बारे में उसे पता नहीं है। जबकि उसके मिलते-जुलते नाम की युवती को बाड़मेर की सदर थाना पुलिस (Highprofile sextortion in Barmer) ने गिरफ्तार किया था।
दरअसल, एक महिला ने बहन के एडिट फोटो व वीडियो की आड़ में लोगों को ब्लैकमेल कर रुपए वसूलने की एफआइआर एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद राजस्थान पत्रिका ने शिकायतकर्ता महिला से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उससे बात नहीं हो पाई। उसकी दूसरी बहन से पीडि़त बहन के बारे में पूछा तो उसने कह दिया कि बहन के बारे में उसे जानकारी नहीं है।
पीडि़ता व आरोपी और अन्य सभी के समान नाम
बाड़मेर के कोतवाली थाने में व्यापारी ने महिला सहित दयाल, शैलेन्द्र, पीयूष जैन, भागीरथ गोदारा व भंवराराम के खिलाफ सेक्सटॉर्शन का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में महिला व युवती सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एयरपोर्ट थाने में जो मामला दर्ज कराया गया है उसमें भी दयाल राणा व भंवराराम आरोपी हैं। बाड़मेर पुलिस ने जिस युवती को गिरफ्तार किया था उसी समान नाम की युवती इस मामले में पीडि़ता है। नया नाम मेवाराम का जोड़ा गया है। जिसे युवती के एडिट फोटो व वीडियो की आड़ में ब्लैकमेल करने की साजिश थी।
चार आरोपियों को जेल भेजा, एक का रिमांड बढ़ा
उधर, बाड़मेर की सदर थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन मामले में गिरफ्तार दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को रिमांड अवधि पूरी होने पर रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। दोनों महिलाओं सहित दो अन्य आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। प्रकरण का मास्टर माइण्ड दयाल की रिमाण्ड अवधि एक दिन और बढ़ा दी गई। फिलहाल पुलिस को ब्लैकमेलिंग में प्रयुक्त होने वाला आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिला है। न ही इससे संबंधित कोई समाग्री हाथ लगी है। बाड़मेर के 63 साल के एक व्यापारी ने दो महिलाओं व चार अन्य के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर पचास लाख रुपए ऐंठने व पांच करोड़ रुपए और मांगने का मामला दर्ज कराया था।
Published on:
05 Dec 2022 02:08 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
