
निधि आपके निकट शिविर में किया समस्याओं का समाधान
जोधपुर.
कर्मचारी भविष्य निधि सदस्यों व पेंशनरों की समस्या के समाधान, कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम की समस्त योजनाओं की जानकारी देने एवं समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह लगाए जाने वाले शिविर को इस बार मोगड़ा कल्ला, तहसील-लूणी, में किया गया। शिविर में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम शांतनु बंद्योपाध्याय को डेयरी संस्थान के निदेशक मोहनराम चौधरी ने माला पहनाकर स्वागत किया गया।
शिविर में मितेश जैन द्वारा सदस्यों का स्वागत करते हुए शिविर के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से समझाते हुए भविष्य निधि बीमा व पेंशन योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। रमेशचंद खीची एवं मदनसिंह ने भविष्य निधि सदस्यों व पेंशनरों की समस्याओं की सुनवाई कर तत्काल समाधान किया गया। शिविर के दौरान दौरान बड़ी संख्या में नियोक्ता भविष्य निधि सदस्य पेंशन धारक कामगारों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। अंत में भविष्य निधि कार्यालय के टीम सदस्यों ने उपस्थित समस्त आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।
Published on:
27 Feb 2024 06:36 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
