28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौ गुना निवेश का झांसा : कांस्टेबल से 22 लाख रुपए ठगे

- एक अन्य व्यक्ति से भी सात लाख रुपए की धोखाधड़ी, दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
नौ गुना निवेश का झांसा : कांस्टेबल से 22 लाख रुपए ठगे

नौ गुना निवेश का झांसा : कांस्टेबल से 22 लाख रुपए ठगे

जोधपुर।
निवेश करने पर नौ गुना रिटर्न मिलने का झांसा देकर दो युवकों ने डांगियावास थाने के एक कांस्टेबल को 22 लाख रुपए (22 Lakh Rs fraud with a constable) की चपत लगा दी। वहीं, महामंदिर धानमण्डी में भी एक व्यक्ति से निवेश के नाम पर सात लाख रुपए (Seven lakh Rs Fraud) ऐंठ लिए। दोनों पीडि़तों ने अलग-अलग थानों में दोनों व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज कराए हैं।
पुलिस के अनुसार मूलत: जयपुर के बस्सी हाल डांगियावास थाने के कांस्टेबल चन्द्रपॉल पुत्र अशोक कुमार मीणा से अविनाश कोहिपाल व खुशाल शर्मा ने 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। करीब एक साल पहले आरोपियों ने कॉल कर उसे निवेश करने पर नौ गुणा प्रतिफल मिलने का झांसा दिया था। कांस्टेबल इनके झांसे में आ गया और निवेश करने लग गया। आरोपियों ने कुछ दिन उसे प्रतिफल दिया। जिससे उसका भरोसा और बढ़ गया। वह और रुपए जमा करवाने लगा। कुछ समय बाद आरोपियों ने लाभ देना बंद कर दिया। तब उसने थाने में दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
एक अन्य से सात लाख रुपए ठगे
उधर, महामंदिर धानमण्डी निवासी सुनील पुत्र भंवरलाल बिश्नोई ने अविनाश और कुशाल शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने निवेश करने पर कई गुना लाभ होने का झांसा देकर उससे सात लाख रुपए ऐंठ लिए। अब दोनों आरोपियों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। इनके फोन बंद हैं।

Story Loader