19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : Nitin Gadkari जिसका श्रीगणेश कर गए, अब फिर से पटरी पर दौड़ेगी वही रिंग रोड

39 माह में पहला चरण भी नहीं कर पाए पूरा, रिंग रोड 1100 करोड़ का प्रोजेक्ट है, लेकिन यह बार-बार लेटलतीफी की भेंट चढ़ रहा है।

2 min read
Google source verification
खुशखबरी : Nitin Gadkari जिसका श्रीगणेश कर गए, अब फिर से पटरी पर दौड़ेगी वही रिंग रोड

खुशखबरी : Nitin Gadkari जिसका श्रीगणेश कर गए, अब फिर से पटरी पर दौड़ेगी वही रिंग रोड

अविनाश केवलिया

Jodhpur City में भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से बढ़ते जा रहे यातायात के दबाव को नियंत्रित करने की दिशा में फिर से कार्य आरंभ कर दिया गया है। इससे शहरी आवागमन सुविधाएं और अधिक सुव्यवस्थित एवं बेहतर होंगी तथा शहर में Air And Noise प्रदूषण पर भी काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि CM Ashok Gehlot ने हाल ही जोधपुर यात्रा के दौरान इस योजना से सबंधित क्षेत्र का दौरा कर इसके बारे में जानकारी ली थी और इस कार्य को जोधपुर शहर के लिए बहुत जरूरी बताया था। NHAI जोधपुर की परियोजना कार्यान्वयन इकाई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय बिश्नोई ने बताया कि जोधपुर के शहरी क्षेत्र में Traffic का दबाव कम करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से शहर के बाहरी इलाके में 74.619 किलोमीटर रिंग रोड का निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कुल 1161 करोड़ की लागत कि रिंग रोड जोधपुर योजना का कार्य दिसंबर 2018 में आरंभ हुआ था लेकिन किन्ही कारणों से रुका पड़ा था। इस योजना के अन्तर्गत अनुसंरक्षण की शुरूआत के साथ प्रथम भाग का कार्य गत सप्ताह से पुनः आरंभ हो गया है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में इस योजना की निर्माण एजेंसी मैसर्स सद्भाव इंजीनियर थी जिसे सामंजस्य पूर्ण प्रतिस्थापन की कार्यवाही के तहत अब मैसर्स गवर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा करवाया जाएगा। वर्तमान में 5 अप्रैल से इस कार्य के इसका निर्माण कार्य पुनः आरंभ कर दिया गया है।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि इस परियोजना के भाग प्रथम में डांगियावास-केरु-नागौर रोड को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा तथा इसके तहत सड़क को फोरलेन करने के साथ ही इस मार्ग पर दो रेल ओवरब्रिज, 16 फ्लाईओवर व अंडरपास तथा एक बड़ा व एक छोटा पुल बनाया जाएगा। इसके साथ ही टोल वसूलने के लिए अलकदड़ा व बड़ली में दो टोल प्लाजा बनाए जाएंगे।

द्वितीय भाग में 30 किलोमीटर में होंगे कार्य

उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का दूसरा भाग 30 किलोमीटर का होगा। इसकी लागत लगभग 300 करोड़ की होगी। जिसमें नागौर रोड से लोरड़ी पंडितजी जाजीवाल भटियां, बावरला होते हुए वापस डांगियावास से जोड़ा जाएगा। भाग-2 की रिंग रोड की निविदाएं जारी की जा चुकी हैं तथा लेटर ऑफ अवार्ड भी जारी कर दिया गया है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि शीघ्र ही इसका कार्य प्रारंभ होने वाला है।