6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा पर भारी पड़ रही है एनएलयू की एग्जीक्यूटिव काउंसिल!

NLU Jodhpur -3 साल बाद भी हमको आरक्षण नहीं- अब एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने गोयल कमेटी की रिपोर्ट के अध्ययन के लिए लिए समय मांगा

2 min read
Google source verification
विधानसभा पर भारी पड़ रही है एनएलयू की एग्जीक्यूटिव काउंसिल!

विधानसभा पर भारी पड़ रही है एनएलयू की एग्जीक्यूटिव काउंसिल!

जोधपुर. राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। लगातार तीसरे साल राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) जोधपुर ने आरक्षण के मसले को लटका दिया है। शनिवार को हुई एनएलयू की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में आरक्षण के संबंध में पेश की गई जस्टिस मंजू गोयल कमेटी की रिपोर्ट पर अध्ययन के लिए और अधिक समय मांगा गया। इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है यानी 13 जून 2021 को होने वाली एनएलयू की प्रवेश परीक्षा क्लेट-2021 में राजस्थानियों को आरक्षण नहीं मिलेगा। राजस्थान विधानसभा ने 18 मार्च 2018 को ध्वनि मत से एनएलयू जोधपुर में 25 प्रतिशत राजस्थान के राज्य कोटे के प्रावधान को पारित किया था। उस समय तत्कालीन शिक्षा मंत्री स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के इस विधेयक पर सदन ने तालियों से स्वागत किया था। देश में 23 एनएलयू है जिसमें से 20 एनएलयू ने संबंधित राज्यों के छात्र-छात्राओं को राज्य कोटे से आरक्षण दिया है। जोधपुर के अलावा शेष बचे दोनों एनएलयू दिल्ली और बेंगलुरु ने भी अपने राज्यों के छात्रों को आरक्षण दिया था लेकिन यह मामला क्रमश: दिल्ली हाईकोर्ट और कर्नाटक हाईकोर्ट में चले जाने की वजह से फिलहाल टाल दिया गया है।

2 साल कमेटी ने लिए, 1 साल कोरोना ने
एनएलयू जोधपुर की सर्वोच्च नियामक संस्था एग्जीक्यूटिव काउंसिल है। राजस्थान विधानसभा की ओर से पारित विधेयक को एग्जीक्यूटिव काउंसिल में रखकर केवल पास करना था, लेकिन एनएलयू ने दिल्ली हाईकोर्ट की पूर्व जज जस्टिस मंजू गोयल की एक सदस्य कमेटी गठित कर 2 साल तक मामले को लटकाए रखा। एक साल कोरोना के नाम पर मामला लटक गया। एनएलयू जोधपुर की स्थापना 1999 में हुई थी।

20 एनएलयू दे रहे राज्य कोटे से आरक्षण
एनएलयू का नाम---------राज्य --------- सीटें आरक्षित
हैदराबाद --------- तेलंगाना --------- 25
भोपाल --------- मध्यप्रदेश ---------51
कोलकाता ---------पं बंगाल---------38
रायपुर ---------छतीसगढ़ --------- 106
गांधनगर ---------गुजरात ---------39
लखनऊ ---------उत्तरप्रदेश --------- 80
पंजाब --------- पंजाब ---------19
पटना --------- बिहार --------- 66
कोच्चि ---------केरल ---------11
उड़ीसा--------- उड़ीसा ---------39
रांची ---------झारखण्ड--------- 60
असम --------- असम ---------34
विशाखापट्टनम---------आंधप्रदेश---------69
तिरुचिरापल्ली--------तमिलनाडू ---------57
मुंबई --------- महाराष्ट्र ---------63
नागपुर --------- महाराष्ट्र ---------62
औरंगाबाद---------महाराष्ट्र --------- 37
शिमला ---------हिमाचल प्रदेश---------30
जबलपुर --------- मध्यप्रदेश ---------72
सोनीपत --------- हरियाणा ---------24

...........................

एनएलयू का दीक्षांत समारोह आज
एनएलयू जोधपुर का दीक्षांत समारोह रविवार सुबह 10 बजे वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जाएगा। राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस इंद्रजीत महांती मुख्य अतिथि होंगे।

............................
‘एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने कहा कि उसे जस्टिस गोयल की रिपोर्ट पर अध्ययन के लिए कुछ समय चाहिए।’
सोहनलाल शर्मा, रजिस्ट्रार, एनएलयू जोधपुर