
नागौर रोड स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के आपत्तिजनक फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर छेड़छाड़ की गई। पीडि़ता ने विश्वविद्यालय में साथ पढ़ चुके सेना के मेजर पर मण्डोर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार चेन्नई निवासी बीस वर्षीय छात्रा की शिकायत पर बंगलुरु निवासी नुकुला सत्य शशांक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जो सेना में मेजर है। आरोप है कि शशांक एनएलयू का पूर्व छात्र है। जो पास आउट हो चुका है। पीडि़त छात्रा उससे एक कक्षा पीछे है।
तीन-चार दिन पहले शशांक पार्टी के सिलसिले में कॉलेज आया था और वो एक मित्र के पास रुका। इस दौरान उसने पुरानी सहपाठी छात्रा से छेड़छाड़ की। उस पर अनावश्यक दबाव बनाया। आरोप है कि आरोपी ने छात्रा के कुछ फोटो भी सार्वजनिक करने की धमकी दी।
Published on:
23 Mar 2017 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
