
crime news of jodhpur, jodhpur aiims, jodhpur news, jodhpur news in hindi, medical student suicide, suicide cases in jodhpur
जोधपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के छात्रावास में एमबीबीएस छात्रा रश्मि यादव की आत्महत्या के मामले को लेकर यादव अहीर समाज संस्थान जोधपुर व रश्मि के परिजन सोमवार को एम्स निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा से मिले। शिष्टमंडल ने एम्स प्रशासन की ओर से की गई पड़ताल के बारे में पूछा। छात्रा रश्मि के पिता रामनिवास यादव ने निदेशक को सुसाइड नोट में लिखी भाषा को लेकर सवाल किया। इस पर एम्स निदेशक बोले, अब तक उन्होंने सुसाइड नोट नहीं देखा। इस पर समाज के लोगों ने कहा, 'घटना के 11 दिन बाद भी आपने सुसाइड नोट नहीं देखा तो फिर एम्स प्रशासन ने अब तक क्या किया।' इस पर निदेशक ने पुलिस जांच में पूरा सहयोग करने का जवाब देकर शिष्टमंडल को संतुष्ट किया। कक्ष में वार्ता के बाद बाहर आए यादव समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि एम्स निदेशक का जवाब अच्छा नहीं मिला। एम्स प्रशासन इस घटना के प्रति गंभीर नहीं है।
'किसी और रश्मि की जान नहीं जाएं'
यादव अहीर समाज संस्थान सचिव परविन्द्र यादव, केके यादव, रामसिंह यादव, कृपाराम यादव आदि ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के संस्थान में छात्रा की मौत को राष्ट्रीय नुकसान माना जाना चाहिए। वह डॉक्टर बनने वाली थी और डॉक्टर देश की सम्पत्ति है। भविष्य में और कोई और रश्मि ऐसे नहीं चले जाएं, उसके लिए एम्स प्रशासन व सरकार को दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने छात्रा को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर करने के दोषी के पकड़ नहीं होने तक आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। शिष्टमंडल में दिनेश यादव, सत्यवीरसिंह, चेतन, रश्मि के भाई सुदर्शन, सुरेन्द्र, जगमाल सिंह आदि शामिल थे।
पुलिस अधिकारियों से भी मिले
रश्मि के परिजन व यादव समाज के शिष्टमंडल ने पुलिस आयुक्त आलोक वशिष्ठ, उपायुक्त मोनिका सेन, शास्त्रीनगर थाना प्रभारी अमित सिहाग आदि को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने सुसाइड नोट की प्रति भी ज्ञापन के साथ दी। पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि मामले जांच गहनता से की जा रही है, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
परिवार को शोक संदेश भेजना भूल गया एम्स
रश्मि यादव की आत्महत्या के बाद एम्स प्रशासन परिवार तक शोक संवेदना संदेश प्रेषित करना तक भूल गया। रश्मि की मृत्यु के दो दिन बाद 28 जुलाई प्रात: 11 बजे एम्स ऑडिटोरियम में शोक सभा रखी गई थी। इसमें एम्स स्टाफ व मेडिकल कॉलेज विद्यार्थियों ने रश्मि को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उस दिन की सभी क्लासें स्थगित कर दी गई थी।
Published on:
07 Aug 2018 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
