5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्राइविंग टेस्ट लिए बगैर लाइसेंस जारी नहीं हो- गहलोत

- मुख्यमंत्री ने प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण- 4.94 करोड़ की लागत से तैयार हुआ आरटीओ भवन

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Nov 16, 2021

ड्राइविंग टेस्ट लिए बगैर लाइसेंस जारी नहीं हो- गहलोत

ड्राइविंग टेस्ट लिए बगैर लाइसेंस जारी नहीं हो- गहलोत

जोधपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ड्राइविंग टेस्ट लिए बगैर लाइसेंस जारी नहीं हो। साथ ही, गहलोत ने वाहनों के फि टनेस सर्टिफि केट व लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। गहलोत ने मंगलवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के नवनिर्मित भवन का ऑनलाइन लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंनेड्राइविंग टेस्ट के लिए अच्छे ट्रेक बनाने और प्राइवेट फि टनेस सेंटर्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी कार्यालय (आरटीओ) जोधपुर सहित बालोतरा, शाहपुरा व भिवाड़ी में जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के नवनिर्मित भवनों का भी वीसी के माध्यम से लोकार्पण कर संबोधित किया।
--
एक ही भवन में मिलेगी सुविधाएं
जोधपुर के आरटीओ भवन करीब 4 करोड 94 लाख 21 हजार की लागत से तैयार हुआ है। जहां आवेदकों को लाइसेंस बनाने संबंधित सुविधाएं एक ही भवन में मिलेगी। वर्चुअल समारोह के दौरान छोटी फि ल्म से आरटीओ कार्यालय जोधपुर के निर्माण व सुविधाओं की जानकारी भी प्रदर्शित की गई।
जोधपुर राजीव गांधी सेवा केन्द्र वीसी रूम में विधायक मनीषा पंवार, प्रो अयूब खान, पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेन्द्र सिंह सोलंकी, आरटीओ रामनारायण गुर्जर आदि उपस्थित थे।
---------