16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरसी व डीएल साथ रखने की जरूरत नहीं, मोबाइल में करो सेव

- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने डिजिटल कॉपी को दी मान्यता - आमजन को बड़ी राहत

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Sep 01, 2019

आरसी व डीएल साथ रखने की जरूरत नहीं, मोबाइल में करो सेव

आरसी व डीएल साथ रखने की जरूरत नहीं, मोबाइल में करो सेव

जोधपुर।

मोबाइल में माइ परिवहन एप डाउनलोड कर गाड़ी का पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी) व ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) की डिजिटल कॉपी सेव कर इन दस्तावेजों को साथ रखने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। मोबाइल में यह एप डाउनलोड है तो चेकिंग के दौरान आरटीओ व यातायात पुलिस इन दस्तावेजों की प्रति नहीं मांगेंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इन दोनों दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी को भी हार्ड कॉपी के बराबर मान्यता देने के आदेश जारी कर आमजन को बड़ी राहत दी है। परिवहन विभाग व यातायात पुलिस प्रतिदिन डीएल व आरसी के बिना गाड़ी चलाने वालों के कई चालान काटती है। धरपकड़ के दौरान लोग कई तरह के बहाने करते हैं और परिचितों से फ ोन पर बात करवाते हैं लेकिन अब मंत्रालय ने इन दोनों दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी को भी हार्ड कॉपी के बराबर मान्यता दे दी है। दस्तावेज की कॉपी मोबाइल में परिवहन विभाग के 'वाहन 4.0 सॉफ्टवेयर के जरिए दोनों दस्तावेजों की डिजिटल साइड कॉपी रिलीज की जाएगी। इसमें माइ परिवहन एप के जरिए वाहन मालिक व चालकों को मुहैया कराया जाएगा। इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर दोनों डाक्यूमेंट्स को इसमें सेव किया जा सकता है।

निशुल्क है एप

गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर माइ परिवहन ऐप उपलब्ध है। जिसे डाउनलोड करने के बाद साइन अप करने के लिए संबंधित व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। ऐप खुलने के बाद मांगी गई जानकारियां भरनी होगी। इसके बाद एप की होम स्क्रीन पर आरसी डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा। जिसमें गाड़ी संख्या डालने के बाद चेसिस नम्बर व इंजन नंबर के आखिरी चार अंक वाहन स्वामी से पूछे जाएंगे। सही जानकारी आते ही डिजिटल आरसी मिल जाएगी। इसे डाउनलोड कर ऐप में या मोबाइल में अलग से भी सुरक्षित रखा जा सकता है। ऐसे ही डीएल डाउनलोड करने के लिए भी होम स्क्रीन पर विकल्प दिया है, जिसमें डीएल नंबर डालते ही आपकी जन्मतिथि पूछी जाएगी। सही जानकारी दर्ज करते ही इसके भी एेप, डैशबोर्ड और मोबाइल में डाउनलोड करने के ऑप्शन आ जाएंगे।

----

घर बैठे मिलेगी यह सुविधाएं

पंजीकृत वाहनों के संबंध में अन्य विभागीय गतिविधियां भी वाहन मालिक को इस एप के उपयोग से घर बैठे मिल जाएगी। इसमें प्रमुख रूप से एड्रेस चेंज, डुप्लीकेट आरसी, डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, आरसी का नवीनीकरण, ,एनओसी, ट्रांसफर ऑफ ऑनरशिप आदि सुविधाएं मिलेगी।

---

आमजन के लिए सुविधा

परिवहन विभाग के एप के उपयोग से वाहन मालिक को आरटीओ ऑफिस, आरटीओ एजेन्टों व वकीलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आमजन इसके बारे में जागरूक हो। वे प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर सुविधा का ज्यादा से ज्यादा से उपयोग करे।राजेन्द्र दवे, जिला परिवहन अधिकारी

जोधपुर