Weather: उत्तरी ठंडी हवाओं ने बाहर निकलवाए गर्म कपड़े
जोधपुरPublished: Nov 15, 2023 07:16:26 pm
Weather Update


Weather: उत्तरी ठंडी हवाओं ने बाहर निकलवाए गर्म कपड़े
जोधपुर. उत्तरी हवाओं के असर से उत्तरी भारत में सर्दी का असर बढ़ने लगा है। जोधपुर में बुधवार सुबह धुंध छाई रही जिसके कारण सर्दी का अहसास अधिक हो रहा था। सर्दी बढ़ने से सुबह-सु़बह लोग गर्म व मोटे कपड़ाें में निकले। दिन में भी मौसम में ठंडक घुली रही लेकिन दिन में अभी अधिक सर्दी नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है।