
अब पदोन्न्पति दो या इच्छामुत्यु की इजाजत
जोधपुर. राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा (आरआरडीएस) के वर्ष 2007 में गठन से लेकर आज तक एक भी पदोन्नति नहीं की गई। जबकि अन्य समानान्तर राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओं के समान बैच के अधिकारियों को दो-दो पदोन्नति दी जा चुकी है। लेकिन राज्य सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैये के कारण आज तक पदोन्नति के लिए समुचित कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा परिषद मांग करती है कि सात दिन में सेवा गठन संबंधी मंत्री मंडलीय उप समिति की शिफारिशों के अनुसार समस्त विभागीय पदों को समाहित करने के लिए काडर निर्धारित कर एक माह में पदोन्नति दी जाए या समस्त आरआरडीएस अधिकारियों को इच्छा मुत्यु की अनुमति दे। ज्ञापन सौंपते समय बीडीओ महेश चौधरी, सांवलाराम, बाबूसिंह सहित कई जने उपस्थित रहे।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की समीक्षा बैठक आज
भोपालगढ़. केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रह ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर ब्लॉक स्तर पर गठित ब्लॉक टास्क फोर्स की त्रैमासिक बैठक बुधवार को प्रात: 11 बजे क्षेत्रीय उपजिला कलक्टर जवाहरराम चौधरी की अध्यक्षता में स्थानीय उपखण्ड कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
Published on:
09 Feb 2021 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
