2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन विभाग की अनोखी पहल , अब घर बैठे कीजिए पौधों की ऑनलाइन बुकिंग

जिले की 14 नर्सरी में पौधों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध

2 min read
Google source verification
वन विभाग की अनोखी पहल , अब घर बैठे कीजिए पौधों की ऑनलाइन बुकिंग

वन विभाग की अनोखी पहल , अब घर बैठे कीजिए पौधों की ऑनलाइन बुकिंग

जोधपुर /खारिया मीठापुर . डिजिटल क्रांति के दौर में अब वस्तुओं की ऑनलाइन शॉपिंग की तरह पौधों की भी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई। वन विभाग की ओर से पहली बार पौध बिक्री में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा तैयार की गई है। जिसके तहत शहरवासी मनपसंद पौध की उपलब्धता मनपसंद नर्सरी पर देख सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। पौधों की डिलेवरी घर से नजदीकी नर्सरी पर जाकर ही लेनी होगी। पेमेंट भी ऑनलाइन किया जाता है। राजस्थान में वन विभाग ने यह सुविधा शुरू कर दी है। नर्सरियों से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पौध खरीद की सुविधा लागू की गई है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति और संस्था अपने घर या कार्यालय से ही राजस्थान वन विभाग की साइट पर जाकर अपनी पसंद के पौधे बुक कर सकेंगे। कस्टमर को हर प्रकार के पौधे और उनकी दर ऑनलाइन ही नजर आएंगी। इस नई व्यवस्था के तहत वन विभाग की ओर से एक जुलाई से पौधों की बिक्री शुरू हो गई है।

घर बैठे जान सकते हैं पौधों की उपलब्धता

बिलाडा रेंजर सवाईसिंह राजपुरोहित ने बताया कि वन विभाग की ओर से अब हरियाली को बढ़ावा देने के लिए नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार किए गए हैं। पहली बार वन विभाग की ओर से पौध खरीदी में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा की गई है। जिससे लोग परिवार के साथ घर बैठे मनपसंद पौधे खरीद सके। साथ ही ये जान सकें कि कौनसी नर्सरी में कौन-कौन से पौधे हैं। फिलहाल लोगों में ऑनलाइन के प्रति जागरुकता कम है। ऐसे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एक जुलाई से पौधों की बिक्री शुरू हो गई है। किसी भी नर्सरी से लोग पौधे खरीद सकते हैं।

ये पौधे उपलब्ध

पौधशाला में अमलतास, आंवला, अमरूद, अनार, अर्जुन, बहेडा, बांस, बरगद, बिल्वपत्र, बोगनबेल, चंपा, चुरेल, ढांक, हेज, गुड़हल, गुलमोहर, हिमोलिया, इमली, जामुन, कलम, कनेर लाल, कनेर पूली, करंज, खैर, खेजड़ी, नागदोन, नीम, नींबू, रातरानी, रामबाग, सेमल, शीशम के पौध उपलब्ध हैं।

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

वन विभाग की साइट पर जाकर लॉगइन करने पर जिला एवं नर्सरी चयन करनी होगी। इसके बाद नर्सरी प्रभारी एवं उनका मोबाइल नम्बर आ जाएगा। फिर उस नर्सरी में उपलब्ध पौधों की जानकारी एवं कीमत भी सामने आ जाएगी। फिर मनपसंद पौधे का चयन करके बुक करा सकते हैं। इसके बाद संबंधित नर्सरी से पौधे ला सकते हैं। योजना के तहत इस बार जिले की 21 पंचायत समितियों में चार लाख पचास हजार पौधो का वितरण किया जाना है। ग्रामीण जागरूकता के साथ पौधों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा का लाभ ले। सरकारी की पौधों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा का प्रचार- प्रसार करने मे भी सहयोग करे।

मदनसिंह बोडा, आरएफओ वनविभाग