17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब हर गांव ढाणी तक पहुंचेगी गुणवत्ता युक्त शिक्षा

- 44 पैरामीटर पर शिक्षाधिकारी करेंगे कार्य- जिला कलक्टर ने की समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
 अब हर गांव ढाणी तक पहुंचेगी गुणवत्ता युक्त शिक्षा

अब हर गांव ढाणी तक पहुंचेगी गुणवत्ता युक्त शिक्षा

जोधपुर. जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर गांव ढाणी तक उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत 44 पैरामीटर तय किए गए हैं। शिक्षा से जुड़े सभी अधिकारी इन पैरामीटर्स को देखते हुए जिले के हर गांव ढाणी तक गुणवत्ता युक्त शिक्षा पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करें। वे कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल, अंग्रेजी माध्यम मॉडल स्कूल, जिले व ब्लॉक रैंकिंग, आईसीटी योजना सहित विभिन्न पहलुओं पर समीक्षा कर रहे थे। 8 राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए ब्लॉक स्तर पर भी संसाधनो के विकास के लिए उपखण्ड अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। प्रत्येक ब्लॉक में एक मॉडल लाइब्रेरी विकसित करें। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ इन्द्रजीत यादव, सीडीईओ प्रेमचंद सांखला, समस्त डीईओ सहित समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया। जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर गांव ढाणी तक उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।