
अब अमरीका के साथ बीकानेर में युद्धाभ्यास करेगी भारतीय सेना
जोधपुर. फ्रांस की वायुसेना के बाद अब अमरीका की फौज भारतीय सेना के साथ युद्धाभ्यास करेगी। अमरीका में जो बाइडेन के सत्ता संभालने के बाद पहली बार अमरीकी स्ट्राइकर ब्रिगेड के 250 जवान युद्धाभ्यास के लिए अगले सप्ताह भारत आएंगे। यहां बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 8 से 21 फरवरी तक अमरीकी सैनिक भारतीय थलसेना की 24 इन्फैंट्री डिवीजन के साथ युद्धाभ्यास में इन्फेंट्री के कॉम्बैट व्हीकल व हेलीकॉप्टर भी भाग लेंगे।
युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य काउंटर टेरेरिज्म ऑपरेशन को लेकर एक दूसरे के साथ टेक्निकल और टेक्टिकल शेयरिंग करना है। इसके जरिए अद्र्ध मरुस्थल और अद्र्ध शहरी क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों से निपटने की साझा समझ व रणनीति विकसित की जाएगी। पैदल सेना के साथ हेलीकॉप्टर से आतंकी शिविरों पर हमला कर इन्हें नेस्तनाबूद करने के युद्ध कौशल को भी परखा जाएगा।
गौरतलब है कि गत नवंबर में मालाबार नौसेना युद्धाभ्यास में अमरीका के अलावा जापान, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की नौसेना ने भाग लिया। युद्धाभ्यास मित्र देशों की सेना के साथ एक दूसरे को समझते हुए युद्ध कौशल विकसित करने के लिए आयोजित किए जाते हैं। अमरीका भारत को भारत-प्रशांत क्षेत्र में अपने अच्छे मित्र के तौर पर चीन के विरुद्ध देख रहा है। ऐसे में प्रस्तावित युद्धाभ्यास को काफी अहम माना जा रहा है।
Published on:
02 Feb 2021 11:44 am

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
