6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में अब कोरोना के 100 से कम ही एक्टिव केस

सुखद हालात

less than 1 minute read
Google source verification
जोधपुर में  अब कोरोना के 100  से कम ही एक्टिव केस

जोधपुर में अब कोरोना के 100 से कम ही एक्टिव केस

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है। सरकारी अस्पतालों में कोविड वार्डों में ताले जड़े जा रहे हैं। इन वार्डों के दोबारा पूर्व की भांति उपयोग लेने को लेकर रूपरेखा बनाई जाने लगी है। जोधपुर में जहां नवंबर माह में कोरोना संक्रमित के ५ हजार से अधिक एक्टिव केस चल रहे थे, वहीं अब नए वर्ष के दूसरे माह में कोरोना के केस जोधपुर में १०० से भी नीचे उतर गए हैं। वर्तमान में करीब ९२ कोरोना एक्टिव केस है।

मई-जून माह में जोधपुर में कोरोना के एक्टिव केस १०० से कम चल रहे थे। अब ७-८ माह बाद कोरोना के केस १०० से नीचे उतरे है। जबकि जोधपुर में जुलाई के बाद से कोरोना एक्टिव केस बढऩे लगे थे। सितंबर-नवंबर में कोरोना के एक्टिव केस ५ हजार से बाहर चले गए थे।

एमडीएम में कोरोना का एक भी रोगी भर्ती नहीं
संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल में कोरोना का एक भी रोगी भर्ती नहीं है। यहां सारे बैड खाली हो गए हैं। वहीं जनाना विंग के कई वार्डों में ताले लगा दिए गए हैं। न्यू गायनी, लेबर रूम, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड १ व २, पेडियाट्रिक वार्ड प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पीआइसीयू व नर्सरी सभी खाली है। लगभग १५० नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, काउंटरकर्मी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी फ्री हो गए है।