
जोधपुर. कोरोना रोकना जोधपुर में नामुमकिन सा हो गया है। अब बुधवार को एक साथ 550 नए संक्रमित आ गए और 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना को रोकने में प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तमाम तरह के प्रयास विफल साबित हो रहे है। राज्य सरकार तक जोधपुर में बढ़ रहे कोरोना को लेकर चिंता जाहिर कर चुकी है, लेकिन बढ़ते मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है।
महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती बालेसर निवासी गेनाराम (76) और महामंदिर निवासी नत्थीदेवी ( 49) की कोरोना से मौत हो गई। जोधपुर में कोरोना की बढ़ती मौतों और संख्या से जोधपुर दहल उठा है। जोधपुर में अब तक 18956 मरीज संक्रमित और 276 रोगियों की मौतें हो चुकी है। गत 16 दिन में 103 जोधपुर निवासी जान गंवा चुके हैं। वहीं बुधवार को 199 रोगी डिस्चार्ज हुए। जोधपुर में एक्टिव केस की संख्या 5198 पहुंच गई है। जबकि स्टेट लिस्ट 2343 बता रही है।
कोरोना मीटर
अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर, होम आइसोलेशन
कुल पॉजिटिव भर्ती-5198 से ज्यादा
पॉजिटिव से नेगेटिव-13483
डिस्चार्ज-13482
कुल मौतें-276
Published on:
16 Sept 2020 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
