26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब गूगल पर ढूंढो अपने शहर के सार्वजनिक शौचालय, इस बार शत-प्रतिशत शौचालयों की जियो-टैगिंग पूरी

अपने शहर में सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय को गूगल पर ढंूढ सकते हैं। नगर निगम ने इस वर्ष सभी शौचालयों की जियो टैगिंग का कार्य पूरा कर दिया है। अब निगम अधिकारी शहरवासियों को गूगल सर्च की मदद से शौचालय ढूंढने के लिए प्रेरित कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
now one can locate public toilets on google maps in jodhpur

अब गूगल पर ढूंढो अपने शहर के सार्वजनिक शौचालय, इस बार शत-प्रतिशत शौचालयों की जियो-टैगिंग पूरी

अविनाश केवलिया/जोधपुर. अपने शहर में सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय को गूगल पर ढंूढ सकते हैं। नगर निगम ने इस वर्ष सभी शौचालयों की जियो टैगिंग का कार्य पूरा कर दिया है। अब निगम अधिकारी शहरवासियों को गूगल सर्च की मदद से शौचालय ढूंढने के लिए प्रेरित कर रही है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत गूगल मैपिंग कर सार्वजनिक शौचालयों की उपलब्धता आमजन के लिए आसान करने के लिए यह जियो टैगिंग प्रक्रिया अपनाई गई है। नगर निगम यह प्रक्रिया पिछले दो साल से कर रही थी। इस बार शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है।

इस प्रकार है शौचालयों की स्थिति
- 22 सामुदायिक शौचालय
- 34 सार्वजनिक शौचालय
- 56 कुल शौचालयों गूगल मैप पर मिलेंगे
- 3 आधुनिक शौचालय

इस प्रकार है सर्वेक्षण में नम्बर
- 40 नम्बर मिलेंगे गूगल मैप पर शौचालय टैग होने के
- सुबह 6 से रात 10 बजे तक ओपन रहने पर 20 नम्बर
- ऑपेशन व मेंटनेंस कॉस्ट जनता से वसूल कर रखरखाव रखने के 20 नम्बर
- डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन में पब्लिक टॉयलेट की साफ सफाई व यूजर फ्रेंडली के - 270 अंक
- पब्लिक टॉयलेट पर स्वच्छ भारत मिशन के लोगो व नारे लिखे होने पर - 125 अंक


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग