28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ROADWAYS—-अब मोबाइल पर मिलेगा रोडवेज यात्रा का टिकट

- रोडवेज प्रबंधन ने शुरू की नई सुविधा

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Dec 16, 2022

ROADWAYS----अब मोबाइल पर मिलेगा रोडवेज यात्रा का टिकट

ROADWAYS----अब मोबाइल पर मिलेगा रोडवेज यात्रा का टिकट

जोधपुर।

रोड़वेज की ओर से बढते टेक्नोलोजी ट्रेण्ड को देखते हुए यात्रियों को सभी डिजीटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिकट का भुगतान करने की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे आम यात्री को रोडवेज की बसों में खुले पैसे अथवा टिकट नहीं देना आदि समस्याओं का डिजीटल भुगतान के माध्यम से समाधान हो सकेगा व राजस्व रिसाव पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। रोड़वेज प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि द्वितीय चरण में निगम के समस्त बुकिंग काउन्टर पर फोनपे से स्थापित की जाने वाली पीओएस(प्रिंट ऑफ सेल) मशीन के माध्यम से टिकटिंग सिस्टम के साथ एकीकरण कर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड व क्यूआर कोड से मार्च-2023 के अंत तक टिकट के भुगतान की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

---------

किसी भी डिजीटल प्लेटफॉर्म से हो सकेगा टिकट भुगतान

यात्रियों को प्रथम चरण में डिजीटल भुगतान की सुविधा देने करने के उद्देश्य से किसी भी डिजीटल प्लेटफॉर्म यथा- फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भीम यूपीआई व सभी बैंको के क्यू आर कोड से टिकिट के भुगतान करने की सुविधा शुरू की गई है। यात्री के परिचालक के पास उपलब्ध ईटीआईएम मशीन से क्यूआर कोड स्केन कर सफलता पूर्वक भुगतान करने पर स्वतः ही टिकिट प्रिन्ट होकर प्राप्त हो जाएगी।

------------