31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

rajshiksha: अब शिक्षा विभाग करेगा 6डी, प्रदेश में हजारों तृतीय श्रेणी शिक्षक होंगे इधर-उधर

    पंचायतीराज विभाग से शिक्षा विभाग में समायोजन की कवायद

2 min read
Google source verification
rajshiksha: अब शिक्षा विभाग करेगा 6डी, प्रदेश में हजारों तृतीय श्रेणी शिक्षक होंगे इधर-उधर

rajshiksha: अब शिक्षा विभाग करेगा 6डी, प्रदेश में हजारों तृतीय श्रेणी शिक्षक होंगे इधर-उधर

जोधपुर. शिक्षा विभाग ने प्रत्येक पंचायत पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत कर दिए है। अब शिक्षा विभाग यहां तृतीय श्रेणी लेवल-1 व लेवल-2 शिक्षकों के खाली पद भरने के लिए 6डी (पंचायतीराज विभाग से शिक्षा विभाग में समायोजन की प्रक्रिया) की कवायद से शिक्षकों को इधर-उधर करेगा।

प्रदेश में हजारों स्कूलों के शिक्षक व जोधपुर जिले में सैकड़ों तृतीय श्रेणी शिक्षक बिना तबादले काउंसलिंग के जरिए ही स्थानांतरित हो जाएंगे। हालांकि इसके लिए पहले माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रारंभिक शिक्षा विभाग को रिक्तियां देगा। उसी रिक्तियों में सीनियरटी के लिहाज से 6डी लायक शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा विभाग को काउंसलिंग के लिए सौंपा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने गत शुक्रवार को 6डी कराने के आदेश निकाल दिए हैं। सूत्रों के अनुसार जोधपुर में माध्यमिक शिक्षा में लेवल-प्रथम व लेवल द्वितीय के शिक्षकों के 500 के करीब पद रिक्त चल रहे हैं।

शहर के शिक्षक भी आ सकते हैं दायरे में

तीन-चार वर्ष पूर्व भाजपा सरकार के समय तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले किए गए थे। इन तबादलों में कई पंचायतीराज के शिक्षक भी शहर आ गए। अब इन शिक्षकों को भी 6 डी कर माध्यमिक सेटअप में डाला जा सकता है। हालांकि 6डी भी नियुक्ति तिथि से सीनियरटी तय कर होगी। इस आदेश के बाद शहर में जमे शिक्षकों में खलबली मच गई हैं।

शिक्षक संघों का विरोध

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश मीडिया सदस्य सुभाष विश्नोई ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में लेवल-प्रथम के अध्यापकों का समायोजन भी किया जाएगा, जिसमें शैक्षणिक सत्र 2022 -23 बुरी तरह से प्रभावित होगा। दिसंबर 2021 में 6डी में अमेंडमेंट कर कम से कम 3 वर्ष की प्रारंभिक शिक्षा में सेवा की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। नई भर्ती में चयनित होने वाले शिक्षकों को भी माध्यमिक शिक्षा के लिए एल-1 के पदों पर नियुक्ति दी जा सकती है। शिक्षकों को जबरन 6डी के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा में भेजा जा रहा है। लेवल प्रथम के पद विरूद्ध लगे लेवल-2 एसएसटी के लगभग 5 हजार शिक्षकों की सीनियरिटी के आधार पर लेवल प्रथम के पद पर 6डी की जाए। राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन इंद्रविक्रमसिंह चौहान ने कहा कि साफ जाहिर है कि सरकार तबादला नहीं करेगी। इससे पहले डीपीसी हो, क्योंकि 6 डी में आने वाले अधिकत्तर शिक्षकों का डीपीसी की पात्रता सूची में नाम हैं।