
INDIAN RAILWAY---अब रिमोट कंट्रोल से एक झटके में होगा काम, बस सितम्बर महिने का करें इंतजार
जोधपुर
जोधपुर रेल मण्डल में विद्युतीकरण कार्य जोरों से चल रहा है। मण्डल से संचालित व गुजरने वाली इलेक्टि्रक ट्रेनों की मॉनिटरिंग मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में बन रहे रिमोट कंट्रोल सेंटर से की जाएगी। डीआरएम ऑफिस की लेखा शाखा के पास निर्माणाधीन रिमोट कंट्रोल सेंटर से पूरे मण्डल के विद्युतीकरण कार्य से जुड़ी समस्त गतिविधियां संचालित की जा सकेगी। मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने गत 2 दिसम्बर को सेंटर का शिलान्यास किया था।
सेँटर में पार्किंग, कंट्रोल रूम व तकनीकी कक्ष स्थापित किए जाएंगे। जहां मण्डल में संचालित व मण्डल से गुजरने वाले इलेक्टि्रक ट्रेनों की मॉनिटरिंग की जाएगी।
---------
2023 तक पूरे मण्डल को विद्युतीकृत करने का लक्ष्य
जोधपुर मण्डल के सभी मार्गो का करीब 1626.75 हजार किलोमीटर ट्रेक का विद्युतीकरण का कार्य शत-प्रतिशत स्वीकृत है। जिसको पूरा करने का लक्ष्य दिसम्बर 2023 रखा गया है।
---
ये कार्य प्रक्रियाधीन
- 48 किमी लूणी-समदड़ी रूट
- 72 किमी लूनी-मारवाड़ रूट
- 32 किमी जोधपुर-लूणी रूट
---
प्रमुख मार्गो के विद्युतीकरण की वर्तमान स्थिति
- जोधपुर-लूणी-समदड़ी सेक्शन में 98 प्रतिशत ओएचई के खंभों का लगा दिया गया है। जल्द ही वायरिंग का काम शुरू होगा। इस सेक्शन में ओएचई को चार्ज करने के लिए भगत की कोठी व समदड़ी में ट्रेक्शन सब स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।
- लूनी-मारवाड़ जंक्शन मार्ग के लिए 99 प्रतिशत फाउंडेशन की कास्टिंग व 91 प्रतिशत ओएचई के खंभों का लगा दिया गया है। जल्द ही वायरिंग का कार्य शुरू किया जाएगा।
--
मण्डल के समस्त रेल खण्डों का विद्युतीकरण तेजी से किया जा रहा है। यह कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करने की उम्मीद है।
जितेन्द्र मीणा, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक
जोधपुर
-
Published on:
11 Mar 2022 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
