28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों को प्रमोट करने के लिए प्रदर्शन, किस्तों में फीस जमा करवाने की मांग

jnvu jodhpur - जेएनवीयू

less than 1 minute read
Google source verification
छात्रों को प्रमोट करने के लिए प्रदर्शन, किस्तों में फीस जमा करवाने की मांग

छात्रों को प्रमोट करने के लिए प्रदर्शन, किस्तों में फीस जमा करवाने की मांग

जोधपुर. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की ओर से बुधवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में प्रदर्शन कर छात्रों को बगैर परीक्षा के प्रमोट करने की मांग की गई। साथ ही छात्र नेताओं ने हाल ही में घोषित बीएएलएलबी, बीबीए एलएलबी के परीक्षा परिणाम के बाद अगली कक्षा में प्रवेश के लिए छात्रों की किस्तों में फीस जमा कराने की बात रखी गई।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दिनेश परिहार ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए छात्र छात्राओं को बगैर परीक्षा के प्रमोट किया जाना चाहिए। प्रथम वर्ष को द्वित्तीय वर्ष, द्वितीय वर्ष को तृतीय वर्ष और तृतीय वर्ष को पिछली कक्षा से 10 प्रतिशत अधिक अंक बढ़ाकर पास किया जाए। इसके लिए कुलपति प्रोफेसर प्रवीण त्रिवेदी को ज्ञापन सौंपा गया। कुलपति ने छात्र नेताओं को उनकी मांगों से राज्य सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि जेएनवीयू सहित प्रदेश के सभी विवि छात्र छात्राओं की परीक्षाएं ले रहे हैं जो 9 जुलाई से शुरू हो रही है।