19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agnipath: अ​ग्निपथ के विरोध में एनएसयूआई का पैदल मार्च, देखें वीडियो

Agnipath

2 min read
Google source verification
Agnipath: अ​ग्निपथ के विरोध में एनएसयूआई का पैदल मार्च

Agnipath: अ​ग्निपथ के विरोध में एनएसयूआई का पैदल मार्च

जोधपुर. सेना में भर्ती की अग्पिपथ योजना के विरोध में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की ओर से विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली में पांच सौ से अधिक छात्र छात्राएं शामिल हुए। रैली जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न रास्तों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची जहां एनएसयूआई कार्यकत्र्ताओं ने बैनर व तख्तियों के साथ प्रदर्शन करते हुए अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। विरोध प्रदर्शन शंातिपूर्ण रहा। कलक्ट्रेट के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था।

एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, प्रदेश सचिव अभिषेक मेहता और जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी के नेतृत्व में अग्निपथ योजना के विरुद्ध सैनिक सत्याग्रह पैदल मार्च का आयोजन किया गया। कलक्ट्रेट पर पर प्रदेशाध्यक्ष चौधरी ने छात्र शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना दिया है। देश की रक्षा के लिए अग्रणी सेना में ठेका पद्दति से भर्ती नहीं होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष दिलीप चौधरी ने कहा कि अग्निपथ योजना के बाद देश में और अधिक बेरोजगारी हो जाएगी।

िलाध्यक्ष दिलीप चौधरी ने देश वीरों को संबोधित करते हुए कहा कि देश मे पहले से ही बेरोजगारी फैली हुई है , अग्निपथ योजना के बाद यहां ओर अधिक बेरोजगारी हो जाएगी, पिछले कई सालों से सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के भविष्य पर संकट आ गया है , केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता त्यागे व अग्निपथ योजना को वापस लेकर देश वीरों के पक्ष में फैसला ले , अन्यथा जल्द देशव्यापी सैनिक सत्याग्रह किया जाएगा ।

जिलाप्रवक्ता सुदर्शन चौधरी ने बताया कि सत्याग्रह में सेकड़ो की तादाद में छात्र शक्ति के साथ छात्र नेता हरेंद्र चौधरी, अरविंद सिंह भाटी, दीपक जाखड़ , प्रिंस चौधरी, ओम सिंह देवासी, मनोज प्रजापत , सोमराज विश्नोई, पुखराज विश्नोई, अक्षय दिवराया, जितेंद्र कड़ेला, आशीष गहलोत आदि ने भाग लिया ।
प्रवक्ता ने बताया कि सत्याग्रह में जोधपुर एनएसयूआई प्रभारी राहुल भाकर, एनएसयूआई नेता पारस गुर्जर, किशोर चौधरी, ओमा चौधरी,सुष्मिता चौधरी, भोम सिंह, राजेन्द्र चौधरी , जिला उपाध्यक्ष रूपा राम गर्ग, रमेश विश्नोई, आशिष सिंघारिया, सूजन खान, सुरेंद्र गहलोत, मोहित दाधिच, मनीष गहलोत, महिपाल चौधरी, सवाई चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी , जितेंद्र देवड़ा आदि सेकड़ो एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।