
JODHPUR RAILWAY STATION पुनर्विकास: 474 करोड़ रुपयों में खुला टेंडर
जोधपुर।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने की गतिविधियां तेज हो गई हैं। रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए जोधपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का टेंडर बेंगलुरू की मैसर्स ओजेएससी यूरो एशियन कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन एवर स्कोन(जे वी) विशाल इनफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को आवंटित कर गया है, जो तीन वर्षों में इस स्टेशन का कायाकल्प करेगी। मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के अनुसार, इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड पर जोधपुर रेलवे स्टेशन के लिए प्रारंभिक बजट 474 करोड़ 52 लाख रुपए निर्धारित है । टेंडर प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूरी होते ही स्टेशन की तस्वीर बदलने का काम शुरू हो जाएगा।
---------------
ये कार्यालय होंगे शिफ्ट
स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम को देखते हुए इसके पहले चरण के लिए आरपीएफ, बुकिंग विंडो, पूछताछ, उद्घोषणा कक्ष, क्लार्क रूम, अपर क्लास वेटिंग रूम, स्लीपर वेटिंग रूम , भूतल पर यात्री प्रतीक्षालय प्रतीक्षालय आदि को अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर ही कम प्रयोग में आने वाले कार्यालयों, जिनको पुनर्विकास के दूसरे चरण में हटाया जाएगा, में स्थानांतरित किया जाएगा।
------------
4-5 चरणों में पूरा होगा पुनर्विकास कार्य
रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य चार से पांच चरणों में पूरा होगा लेकिन इसके तहत मुख्य प्लेटफार्म पर चल रहे विभिन्न कार्यालयों और टिकट बुकिंग विंडो को अस्थाई तौर पर अन्य जगहों पर स्थानांतरित किया जाएगा । इस संबंध में रेलवे स्टेशन पर स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप (एसआईजी) की बैठक आयोजित की गई। स्टेशन डायरेक्टर ललित शर्मा ने बताया कि बुकिंग विंडो, करंट रिजर्वेशन काउंटर, पूछताछ आदि महत्वपूर्ण कार्यालय वीआईपी गेट के पास स्थित कार्यालयों में व्यवस्थित तरीके से शिफ्ट करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।
----
Published on:
03 Oct 2022 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
