
कोविड के बाद पहली बार आइआइटी में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू
जोधपुर. कोविड काल के बाद पहली बार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर में सोमवार से ऑफलाइन कक्षाएं भी शुरू हो गई। कैंपस में करीब 200 विद्यार्थी पहुंचे। दरअसल ये कक्षाएं ब्लेंडेड मोड पर शुरू हुई। कैंपस में लगी फिजिकल कक्षाओं का लाइव प्रसारण भी किया जा रहा था, जिसमें घर बैठे विद्यार्थी भी ऑनलाइन शामिल हुए।
आइआइटी जोधपुर ने पिछले साल ऑनलाइन मोड पर शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया था। पूरे सत्र को तीन (ट्राई) सेमस्टर में बांटा गया था जो इस साल से फिर से दो (बाई) सेमेस्टर में बदल दिया गया है। अब ऑनलाइन के साथ-साथ समानांतर रूप से ऑफलाइन क्लास भी लगेगी। सोमवार को प्रत्येक कक्षा के एक चौथाई विद्यार्थियों को कैंपस बुलाया गया। शेष तीन चौथाई घर से ही ऑनलाइन कक्षा में जुड़े। आइआइटी में करीब 2500 विद्यार्थी है। आइआइटी एक समय में 250 से अधिक विद्यार्थी नहीं बुलाएगी। सोमवार को करीब 200 विद्यार्थी पहुंचे।
विद्यार्थियों की ऑफलाइन कक्षाओं में उपस्थिति चक्रीय क्रम में चलेगी, जिससे सभी विद्यार्थी एक सेमेस्टर में कैंपस आ जाएं। विद्यार्थी का कैंपस आना स्वैच्छिक रखा गया है।
Published on:
10 Aug 2021 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
