
आकर्षक ब्याज दर के झांसे में वृद्ध ने गंवाए दस लाख रुपए
जोधपुर.
देशभर में सैंकड़ों लोगों के करोड़ों रुपए ऐंठने वाले आदर्श क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोासायटी के खिलाफ महामंदिर थाने में धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज कराया गया। वृद्ध ने सोसायटी के पदाधिकारियों पर दस लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया।
पुलिस के अनुसार शिकारगढ़ रोड पर नैनो रेवेन्यू निवासी भगवती प्रसाद पुत्र हिम्मतसिंह राजपुरोहित ने अदालत में पेश इस्तगासे के आधार पर आदर्श क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के प्रबंधक, डायरेक्टर मुकेश मोदी और पावटा में सोसायटी के कार्यालय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि वर्ष 2017 में सोसायटी के स्थानीय अधिकारी व कर्मचारियों ने पांच साल की एफडीआर कराने पर हर माह आकर्षक ब्याज और परिपक्वता पर राशि लौटाने का झांसा दिया था। भगवती प्रसाद व उनकी पत्नी झांसे में आ गए। पत्नी के नाम दस लाख रुपए की अलग-अलग राशियों में पांच एफडीआर करा दी थी। कुछ समय तक बचत खाते में ब्याज जमा कराते रहे, लेकिन फिर बंद कर दिया गया। दम्पती ने खाते से ब्याज राशि निकालनी चाही, लेकिन सोसायटी के कर्मचारी राशि न होने का बहाना बनाकर टालमटोल करते रहे।
Published on:
04 Oct 2021 01:45 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
