20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

वृद्धा की हत्या, पति का शव पेड़ पर लटका मिला, जानें क्या है वजह—

- खेत में वृद्ध दम्पती की मौत से सनसनी

Google source verification

जोधपुर।
जिले के बिलाड़ा थानान्तर्गत पड़ासला खुर्द गांव के खेत में रविवार को वृद्धा की हत्या कर दी गई। वृद्ध पति का शव पास ही पेड़ पर लटका मिला। दम्पती की मौत से सनसनी फैल गई। पुत्र का आरोप है कि दोनों की हत्या कर सोने की कानों की टोंटी लूटी गई है। जबकि पुलिस को अंदेशा है कि वृद्ध पत्नी की हत्या कर पति ने फंदा लगाया होगा।
वृत्ताधिकारी (बिलाड़ा) भूपेन्द्रसिंह ने बताया कि पड़ासला खुर्द गांव निवासी नारायणराम बंजारा (65) और पत्नी रानी देवी (60) की मौत हुई है। गांव के खेत में बने झपरे में जमीन पर वृद्धा का खून से लथपथ शव मिला। जबकि पति पास ही पेड़ पर लटक रहा था। पुत्र चंपालाल बंजारा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ माता-पिता की हत्या कर मां के कानों में पहने सोने की टोंटी लूटकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह, एएसपी सुनील पंवार, सीओ भूपेन्द्रसिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एफएसएल व डॉग स्क्वॉयड से जांच कराई गई। तत्पश्चात दोनों शव बिलाड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिए गए, जहां देर शाम पोस्टमार्टम कराए गए।
पोता दूध देने गया तो दादा-दादी को मृत पाया
वृद्ध दम्पती के पांच पुत्र हैं। दोनों खेत में ही अलग रहते थे। सुबह आठ बजे पोता दादा-दादी को दूध देने के लिए खेत गया तो दादा-दादी को मृत पाया। दादी का शव जमीन पर खून से लथपथ था। दादा पेड़ पर फंदे से लटके हुए थे। अन्य परिजन मौके पर आए। ग्रामीण भी वहां पहुंचे। वृद्ध को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। फिर पुलिस मौके पर आई और जांच शुरू की। मृतका के आंख व कान पर चोट थी। जबकि वृद्ध के गले में फंदे का निशान मिला। पुलिस का कहना है कि पति पत्नी में झगड़ा हुआ होगा। तत्पश्चात पति ने पत्नी की हत्या कर दी और फिर पेड़ पर लटककर जान दी होगी।