
REAP: 2020 प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में आज ऑन स्पॉट एडमिशन
जोधपुर. प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों (Engineering college in Rajasthan) में खाली रही सीटों पर गुरुवार को प्रवेश का अंतिम मौका है। छात्र-छात्राओं को मैरिट के अनुसार ऑन स्पाट एडमिशन दिया जाएगा। प्रवेशार्थियों को हाथों-हाथ फीस जमा करवानी होगी। अगर उनके पास फीस नहीं होगी तो सीट अगले छात्र को आवंटित कर दी जाएगी। इसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश बंद हो जाएगा। प्रदेश के सबसे बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज जोधपुर स्थित एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज (MBM Engineering College) में 112 सीटें खाली हैं। यहां दोपहर 1 बजे कॉलेज के ऑडिटोरियम में ऑन स्पॉट एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा।
राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (REAP-2020)के जरिए इस साल 30 जुलाई से प्रदेश के 86 इंजीनियरिंग कॉलेज की 28 हजार 260 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी। अपवर्ड मूवमेंट के बाद आइआइटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई, जिसके कारण कई छात्र-छात्राएं अपना प्रवेश छोडकऱ आइआइटी और एमएनआइटी में चले गए। नवम्बर में इंटरनल स्लाइडिंग के बाद अब खाली बची सीटों पर ऑन स्पॉट एडमिशन दिया जा रहा है।
ईडब्ल्यूएस सीट केवल गरीबों को प्रवेश
आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग की सीटों पर केवल ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के विद्यार्थियों को ही प्रवेश मिलेगा, अन्यथा यह सीटें खाली रखने के निर्देश दिए गए हैं।
580 में से 112 सीटें खाली
एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में 580 में से 112 सीटें खाली हैं। प्रवेश के लिए गुरुवार दोपहर 1 बजे कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रोसेस शुरू होगा। सामान्य वर्ग की सीटों पर प्रथम सेमेस्टर की फीस 23000 और स्ववित्तपोषित आधार की सीट पर 38000 निर्धारित है। प्रवेश मिलने पर अभ्यर्थी को हाथों-हाथ फीस जमा करवानी पड़ेगी। प्रदेश के अभ्यर्थियों के मेरिट लिस्ट जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में खाली सीटें
विभाग -------------------------------- सामान्य ------ईडब्ल्यूएस
इलेक्ट्रोनिक्स व इलेक्ट्रिकल्स (एसएफएस) ----- 12 ----- 0
इलेक्ट्रोनिक्स व कम्प्यूटर साइंस (एसएफएस)----- 13 ----- 3
पेट्रोलियम इंजीनिंयरिंग (जीएएस)-------------- 39 ----- 4
केमिकल इंजीनियरिंग (जीएएस)--------------- 12 ----- 0
प्रोडक्शन एण्ड इण्डस्ट्रीयल (जीएएस)---------- 26 ----- 3
...........................
- 86 इंजीनियरिंग कॉलेज है प्रदेश में
- 16 सरकारी कॉलेज
- 70 निजी इंजीनियरिंग कॉलेज
- 28260 सीटें है इंजीनियरिंग कॉलेजों में
.......................
‘आज प्रवेश का अंतिम मौका है। मेरिट के अनुसार अभ्यर्थियों को ऑन स्पॉट एडमिशन दिया जाएगा।’
-प्रो रजत भागवत, डीन, एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज जोधपुर
Published on:
12 Nov 2020 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
