
इस स्वतंत्रता दिवस देश को चाहिए नशे से मुक्ति, जोधपुर ने कुछ ऐसे उठाई आवाज
जोधपुर.
संभागीय आयुक्त समित शर्मा एवं जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने 15 अगस्त शनिवार को नशा मुक्ति अभियान के पोस्टर का विमोचन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को नशामुक्त भारत बनाने के संबंध में शपथ दिलाई गई। उन्होंनें बताया कि जिले के समस्त ब्लॉक स्थित सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालयों, राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों एवं पंचायत समिति स्तर एवं ग्राम स्तर पर ग्राम सेवकों के द्वारा नशा मुक्त भारत बनाये जाने संबंधी शपथ ली गई।
भारत सरकार के नशामुक्त भारत अभियान 2020-21 मनाए जाने के क्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला विधिक प्राधिकरण के न्यायाधीश सिद्धेश्वर पुरी, शिक्षा विभाग के उप निदेशक, सेवानिवृत आरएएस मानाराम पटेल, सदस्य गोकुलराम एवं माणकलाव एवं नवजीवन नशामुक्ति केन्द्र के सुभाष भंडारी ने भाग लिया। बैठक में नशामुक्त अभियान में प्रत्येक ब्लॅाक, ग्राम तक नशामुक्त भारत बनाए जाने की दिशा में प्रचार-प्रसार की रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम क्रियान्वयन 31 मार्च 2021 तक जिला, ब्लॅाक एवं ग्राम स्तर पर प्रभावी रूप से किया जाएगा।
Published on:
15 Aug 2020 02:20 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
