
exam application
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर एवं जोधपुर संभाग के जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, पाली व बाड़मेर जिले के वार्षिक पद्धती एवं सेमेस्टर प्रणाली (केवल जेएनवीयू पाठ्यक्रम के अनुसार) (अभियान्त्रिकी संकाय को छोड़कर) सभी नियमित विद्यार्थियों कि वर्ष 2017 की आयोज्य विभिन्न परीक्षाओं में सम्मिलित होने के इच्छुक परीक्षार्थी के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र ड्यू पेपर एवं सेमेस्टर प्रणाली सहित विवि की वेबसाइट www.jnvu.edu.in पर मंगलवार से भरे जाएंगे।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेताराम बिश्नोई ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन बिना विलम्ब शुल्क 20 दिसम्बर या पात्रता परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिन तक, 50 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 27 दिसम्बर, 2016 या पात्रता परीक्षा परिणाम घोषित होने के 25 दिन, दुगुने परीक्षा शुल्क सहित 3 जनवरी या पात्रता परीक्षा परिणाम घोषित होने के 45 दिन तक, चौगुने परीक्षा शुल्क सहित 11 जनवरी या पात्रता परीक्षा परिणाम घोषित होने के 60 दिन तक कर सकते हैं।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
