
ऑनलाइन शिक्षा: वृहत क्षेत्र में आसान पहुंच
जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित राजकीय महाविद्यालय में सोमवार से ज्ञान गंगा कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। छह दिनों चलने वाले इस कार्यक्रम में लेखांकन विषय के शिक्षकों को प्रशिक्षित व अपडेट किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीसी त्रिवेदी ने किया। अध्यक्षता कॉलेज आयुक्त संदेश नायक ने की। कॉलेज प्राचार्य डॉ नितिन राज ने कार्यक्रम के बारे में बताया। कॉलेज शिक्षा विभाग की बतौर प्रतिनिधि शिवांगना शर्मा और आयोजन सचिव डॉ शैलेंद्र गहलोत ने अपनी बात रखी।
प्रथम सत्र में नेशनल कॉलेज सिरसा के डॉ नवीन कुमार मकड़ ने ऑनलाइन शिक्षा पर विचार प्रकट किए। उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा को वृहत क्षेत्र में आसान पहुंच रखने वाली लागत प्रभावी व लचीली बताया, लेकिन संसाधनों की कमी, कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी और ऑनलाइन शिक्षा में प्रशिक्षित नहीं होने जैसी बाधाएं भी सामने रखी। दूसरे सत्र के प्रवक्ता डॉ आरके टेलर ने रोबोटिक लेखांकन पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन के क्षेत्र में रोजगार के बहुत अवसर है। टेलर ने उपभोक्ता संतुष्टि, समय प्रभाविता, व्यवसाय सुरक्षा के क्षेत्र में उपयोग पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन का लेखांकन के क्षेत्र में व्यापक उपयोग किया जा सकता है।
Published on:
01 Feb 2021 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
