
केएन कॉलेज के 4500 वोटर ही तय करेंगे जेएनवीयू का अध्यक्ष
जोधपुर. प्रदेश में दो साल बाद छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं। संभाग के सबसे बड़े जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में भी छात्र संगठनों ने कमर कस ली है। प्रवेश प्रक्रिया के बीच छात्र नेताओं ने सोशल मीडिया और कैंपस में प्रचार शुरू कर दिए हैं लेकिन इस बार एमबीएम विश्वविद्यालय बन जाने से जेएनवीयू के छात्र प्रतिनिधियों को करीब 3500 वोट कम मिलेंगे। साथ ही सालों बाद जेएनवीयू छात्र संघ चुनाव का मतगणना केंद्र भी बदलेगा। अब तक छात्र संघ चुनाव की मतगणना तत्कालीन एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में होती आई थी। यहां मतपेटियां भी सुरक्षित रहती थी। संभवत: इस साल ओल्ड कैंपस अथवा न्यू कैंपस में मतगणना होगी।
प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव 26 अगस्त को होंगे। इसके अगले दिन मतगणना होगी। जेएनवीयू में अब तक 20 हजार से अधिक नियमित छात्र छात्राएं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव चुनते आए हैं। सितम्बर 2021 में एमबीएम विवि बन जाने से इसके चुनाव अलग से होंगे। जेएनवीयू से सम्बद्ध केएन कॉलेज में सर्वाधिक करीब 4500 मतदाता है। अब केएन कॉलेज की छात्राएं ही जेएनवीयू के छात्र प्रतिनिधि तय करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
पुलिस विवि में नहीं होगा चुनाव
उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के अलावा 16 सरकारी विश्वविद्यालयों में चुनाव होंगे। इसमें सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विवि का नाम नहीं है। जोधपुर में जेएनवीयू के अलावा एमबीएम, एनएलयू, आयुर्वेद विवि, कृषि विवि के अलावा राजकीय महाविद्यालय चौहाबो, राजकीय कन्या महाविद्यालय मगरा पूंजला, सूरसागर कन्या महाविद्यालय और कुड़ी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होंगे।
दो साल पहले 20919 व तीन साल पहले 21499 वोटर थे
फैकल्टी ----वर्ष 2019 ---- वर्ष 2018
विज्ञान -----3103 ----- 3275
कला ----- 3804 ----- 3559
विधि ----- 1921 -----2081
वाणिज्य-----2859-----2920
सायंकालीन--1896 ----- 2066
केएन कॉलेज- 4560 -----4850
इंजीनियरिंग - 2767 ----- 2748
कुल ----- 20910 -----21499
(इस बार इंजीनियरिंग संकाय के छात्र शामिल नहीं होंगे।)
Published on:
31 Jul 2022 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
