
अगस्त से केवल आधार नम्बर वाले उपभोक्ताओं को ही मिलेगा राशन का गेहूं
जोधपुर. अगस्त महीने से राशन की दुकान पर मिलने वाला गेहूं केवल आधार सीडिंग वाले व्यक्तियों को ही दिया जाएगा। आधार नंबर नहीं होने पर राशन कार्ड में नाम लिखा होने के बावजूद गेहूं नहीं मिलेगा।
दरअसल कई लाभार्थियों के राशन कार्ड में आधार नंबर सीडेड नहीं है। राशन कार्ड में कुछ ऐसे व्यक्तियों के नाम भी जोड़ दिए गए हैं जो वास्तविक रूप से अस्तित्व में नहीं है और उनके आधार नंबर की सीडिंग नहीं होने से उनका भी गेहूं उठा रहे हैं। खाद्य विभाग ने चयनित परिवारों के सभी सदस्यों का आधार नंबर राशन कार्ड में अपडेट करना आवश्यक कर दिया है। उपभोक्ता अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय, विकास अधिकारी कार्यालय और ई मित्र के माध्यम से सीडेड करवा सकते हैं।
गौरतलब है कि राशन की दुकानों पर बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद पोस मशीन से गेहूं का वितरण किया जाता है। लॉक डाऊन लागू करने के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए कुछ समय के लिए जरुर मोबाइल ओटीपी से वितरण शुरू किया था लेकिन इस आदेश को पिछले महीने ही वापस ले लिया गया है।
Published on:
16 Jun 2020 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
