16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरकतुल्लाह खां स्टेडियम पर अब होंगे सिर्फ क्रिकेट मैच, साकार होने लगा है आईपीएल मैच का सपना!

बरकतुल्लाह खां स्टेडियम जिसको अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने व अगले वर्ष आइपीएल मैच करवाने के सपने दिखाने के बाद जिला प्रशासन ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। क्रिकेट के अलावा इस स्टेडियम की परिधि में होने वाले अन्य स्पोट्र्स व कार्यालयों को आउट करने की तैयारी कर ली गई है।

2 min read
Google source verification
only cricket matches will be allowed at barkatullah khan stadium

बरकतुल्लाह खां स्टेडियम पर अब होंगे सिर्फ क्रिकेट मैच, साकार होने लगा है आईपीएल मैच का सपना!

अविनाश केवलिया/जोधपुर. बरकतुल्लाह खां स्टेडियम जिसको अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने व अगले वर्ष आइपीएल मैच करवाने के सपने दिखाने के बाद जिला प्रशासन ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। क्रिकेट के अलावा इस स्टेडियम की परिधि में होने वाले अन्य स्पोट्र्स व कार्यालयों को आउट करने की तैयारी कर ली गई है। प्राथमिक पत्र भी जारी हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर खेलों को यहां से स्थानांतरित करने की सुगबुगाहट के बीच खिलाडिय़ों व परिजनों का विरोध बढऩे की भी संभावना है। पिछले कुछ दिनों में यहां खिलाडिय़ों की बैठकें हो रही हैं।

खेल प्राधिकरण को चैनपुरा भेजने की तैयारी
भारतीय खेल प्राधिकरण ने जोधपुर विकास प्राधिकरण से एक एमओयू पूर्व में कर रखा था। इसमें स्टेडियम के भीतर ही इनको हॉस्टल व ट्रेनिंग सेंटर के लिए जगह दी गई थी। यहां बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक व बॉक्सिंग के लिए ट्रेनिंग दी जाती थी। इस सेंटर के प्रभारी हनवंतसिंह ने बताया कि अब जेडीए ने पत्र जारी कर चैनपुरा स्टेडियम में जगह देने को कहा है। फिलहाल हमारे कार्यालय के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है।

क्रीड़ा परिषद उम्मेद स्टेडियम में शिफ्ट होगा
जिला क्रीड़ा परिषद का कार्यालय भी स्टेडियम में संचालित होता है। बॉक्सिंग व जिम्नास्टिक की ट्रेनिंग दी जाती है। खेल अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से अवगत करवाया गया था कि उम्मेद स्टेडियम में स्थानांतरित होंगे।

200 खिलाड़ी प्रतिदिन
यहां खेल प्राधिकरण व क्रीड़ा परिषद के अतिरिक्त भी टेबल टेनिस व बैडमिंटन सहित अन्य खेलों की ट्रेनिंग होती है। प्रतिदिन करीब 200 से अधिक खिलाड़ी सुबह-शाम अभ्यास करते हैं।

विरोध के स्वर भी मुखर
क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों का अभ्यास करने वाले खिलाड़ी, ट्रेनर व उनके परिजनों में विरोध के स्वर भी मुखर होने लगे हैं। जैसे ही स्टेडियम से अन्य खेलों को आउट करने की बात सामने आई। सोमवार को कई लोग मुख्य द्वार पर एकत्रित हुए और बैठक की। इसके बाद विरोध भी जताया। कोच पूनमसिंह शेखावत ने बताया कि 25 साल से यहां खेल हो रहे हैं। दूसरी इस क्षेत्र में व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यहां से खेलों को बाहर नहीं किए जाए तो अच्छा। खेल प्रेमी वरूण धनाडिया ने बताया कि क्रिकेट को बढ़ावा मिले इससे हमें ऐतराज नहीं, लेकिन अन्य खेलों के साथ भी न्याय होना चाहिए। यहां खेल प्रेमी एस.एल शर्मा व मयंक लाहोटी ने बताया कि जयपुर के एसएमएस स्टेडियम भी अन्य खेलों को स्थान दिया गया है। ऐसे में जब यहां मैच हो तब कुछ दिन के लिए प्रक्रिया भले ही रोक दी जाए।

इनका कहना...
बैठक में जिला कलक्टर महोदय ने निर्देश दिए थे। उस लिहाज से खेल प्राधिकरण को पत्र लिखा गया है। वैसे उनका जेडीए के साथ एमओयू है। ऐसे में देखते हैं आगे क्या निर्णय होता है।
- ओमप्रकाश विश्नोई, उपायुक्त दक्षिण, जेडीए जोधपुर


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग