
जोधपुर में तस्करों के विरुद्ध पुलिस एक्शन में, गांजा, डोडा, अफीम, एमडी सब मिले,जोधपुर में तस्करों के विरुद्ध पुलिस एक्शन में, गांजा, डोडा, अफीम, एमडी सब मिले,जोधपुर में तस्करों के विरुद्ध पुलिस एक्शन में, गांजा, डोडा, अफीम, एमडी सब मिले
जोधपुर. मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध जोधपुर में पुलिस की ओर से सघन अभियान चलाए जा रहे हैं और प्रतिदिन मादक पदार्थों को जब्त करके न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है वरन् मादक पदार्थों से हुई कमाई और परिवहन में उपयोग में ली जा रही कारों को भी जब्त किया जा रहा है।
गांजा व अफीम का दूध पकड़ा
पुलिस ने हमीरनगर फींच में दबिश देकर आरोपी मदनलाल और नरेन्द्रसिह को पकड़ा। मदनलाल के रहवासीय मकान में पुलिस ने अफीम का 730 ग्राम दूध और 5 किलो 100 ग्राम गांजा पकड़ा। अवैध मादक पदार्थ अफीम और गांजा की खरीद फरोख्त से प्राप्त हुई रकम 3.83 लाख भी जब्त की गई। पुलिस ने एक कार भी यहां से बरामद की जो परिवहन में काम आ रही थी।
अवैध डोडा-पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार
फलोदी में भोजासर पुलिस ने 8 किलो 530 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। भोजासर थाना प्रभारी दलपत सिंह मय जाब्ता की ओर से जैसला में रहवासी ढाणी से डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी अशोक विश्नोई को गिरफ्तार किया हैं। उसके पास से 8.530 किलो अवैध डोडा-पोस्त मिला।
एमडी का मुख्य सप्लायर अमान गिरफ्तार
बनाड़ थाना पुलिस ने 70 ग्राम एमडी ड्रग जब्त करने के मामले में मुख्य अभियुक्त अमान पठान पुत्र कमाल पठान को मुखबिर तंत्र के आधार पर प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाने के उप निरीक्षक त्रिलोक दान के नेतृत्व में एक टीम गठित कर प्रतापगढ़ भेजी गई जहां प्रतापगढ़ जिला की डीएसटी टीम का सहयोग लेकर मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले पुलिस ने 2 मार्च को नाकाबंदी तोड़कर भागे दो अभियुक्त राम रतन पुत्र सोहनलाल वैष्णव और राकेश पुत्र भोलाराम मुंडेल को गिरफ्तार कर उनके पास से 70 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की थी।
Published on:
04 Mar 2024 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
