28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार के टूल बॉक्स से अफीम का दूध जब्त

- चालक गिरफ्तार, कार भी जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
कार के टूल बॉक्स से अफीम का दूध जब्त

कार के टूल बॉक्स से अफीम का दूध जब्त

जोधपुर.
झंवर थाना पुलिस ने बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने वालों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान एनएच-२५ पर धवा गांव के पास कार के टूल बॉक्स में छुपा अफीम का 40 ग्राम दूध जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि धवा गांव के पास नाकाबंदी के दौरान परिहारों की ढाणी की तरफ से आ रही कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने कार भगाने का प्रयास किया। प्रशिक्षु आरपीएस आशीष कुमार के साथ मिलकर पुलिस ने कार रोक ली। तलाशी लेने पर कार के टूल बॉक्स में अफीम का 40 ग्राम दूध जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लूनी थानान्तर्गत रोहिचां कला में ढाणा नाडा निवासी कार चालक बीरबलराम पुत्र अर्जुनराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। कार भी जब्त की गई। मामले की जांच बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल को सौंपी गई है। आरोपी से अफीम के दूध के बारे में पूछताछ की जा रही है।