20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर में टोल नाका पर दी थी अफीम की सप्लाई, अब गिरफ्तार

- मंदसौर के टोल नाका पर दो युवकों को दिया था अफीम के दूध

less than 1 minute read
Google source verification
afeem smuggler

आरोपी जितेन्द्रसिंह उर्फ जीतू

जोधपुर.

विवेक विहार थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में नौ साल से फरार 13 हजार रुपए इनामी युवक को मध्यप्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया। वह तीन थानों में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के अलग-अलग मामलों में फरार था।

थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि झंवर थाना पुलिस ने 16 अप्रेल को अफीम का 924 ग्राम दूध जब्त कर रणजीतसिंह व शैलेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया था। रिमाण्ड अवधि के दौरान आरोपियों ने अफीम का दूध मंदसौर निवासी जितेन्द्रसिंह उर्फ जीतू से लेकर आने की सूचना दी। पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। वह नौ साल से फरार था। इस बीच, आरोपी को पकड़ने के लिए हेड कांस्टेगल गणेश जाखड़, कांस्टेबल रामचन्द्र, श्रवण खोजा, दीनदयाल व नोरताराम को एमपी भेजा गया। तलाश के दौरान पुलिस ने नीमच से जितेन्द्रसिंह को पकड़ लिया। जोधपुर लाकर पूछताछ के बाद मंदसौर जिले में सुजानपुरा निवासी जितेन्द्रसिंह उर्फ जीतू (40) पुत्र रतनसिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी ने रणजीतसिंह व शैलेन्द्रसिंह को मंदसौर में टोल नाका के पास अफीम का दूध सौंपा था।

पुलिस का कहना है कि आरोपी जितेन्द्रसिंह एनडीपीएस एक्ट के मामले में ओसियां थाने का वांछित व स्थाई वारंटी है। उस पर 10 हजार रुपए का इनाम है। वहीं, वह रातानाडा थाने का वांछित भी है। उस पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।