21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑर्थोपेडिक सर्जन ने निकाली साइकिल रैली

    सेव सेल्फ-सेव वन की थीम पर बोन एंड ज्वॉइंट डे सप्ताह का आगाज

less than 1 minute read
Google source verification
ऑर्थोपेडिक सर्जन ने निकाली साइकिल रैली

ऑर्थोपेडिक सर्जन ने निकाली साइकिल रैली

जोधपुर. सेव सेल्फ-सेव वन की थीम पर इस बार बोन एंड ज्वॉइंट डे 4 अगस्त को मनाया जाएगा। वहीं रविवार से साइकिल रैली से कार्यक्रम का आगाज किया गया। 7 अगस्त तक चलने वाले पूरे सप्ताह में दुर्घटनाओं के बचाव के साथ घायलों को किस प्रकार बचाया जा सके, इस बारे में विस्तार से बताया जाएगा। बेसिक लाइफ सपोर्ट की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी। ये आयोजन देशभर में एक साथ आयोजित हो रहा है। ट्रेनिंग कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों, हैल्थ व फ्रंटलाइन वकर्स समेत कुल 1 लाख लोगों को दी जाएगी।
जोधपुर ऑर्थो सर्जन सोसायटी के सचिव डॉ. राहुल गर्ग ने बताया कि साइकिल रैली डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से रवाना हुई। शास्त्री सर्किल, महावीर सर्किल व काजरी पहुंची। काजरी से रैली पुन: एसएनएमसी पहुंची। रैली को हरी झंडी संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा व प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ ने रवाना की। रैली में 35-40 ऑर्थोपेडिक सर्जन थे। रैली में डॉ. अरुण वैश्य, डॉ. किशोर रायचंदानी, डॉ. हेमंत जैन, डॉ. राजीव सिवाच, डॉ. नरेन्द्र यादव, डॉ. मनोहर परिहार और डॉ. दीपक सिंह शेखावत सम्मिलित रहे।