जोधपुर

भड़कीं दिव्या मदेरणा, कहा- जो लोग मुझे व मेरी मां को गालियां देते हैं, उनके साथ मंच साझा नहीं कर सकती

ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर पाली पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर जुबानी हमला बोला है।

less than 1 minute read
Sep 13, 2023

ओसियां। ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर पाली पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने भेड़ गांव में आयोजित जनसुनवाई व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से कहा कि जो लोग मुझे और मेरी मां को गालियां देते हैं...उल्टा सीधा बोलते हैं, मैं उनके साथ एक मंच पर नहीं बैठ सकती।

विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि जब आपस में बनती ही नहीं हैं तो साथ बैठकर एकता का ढोंग क्यों करना? दिव्या ने कहा कि मैंने पहले ही मुख्यमंत्री और दिल्ली में हाईकमान को बताया दिया था कि मैं पूर्व सांसद के साथ मंच साझा नहीं कर सकती। उन्होंने तेज लहजे में कहा कि जो मुझे और मेरी मां को अपशब्द बोले। गालिया दें, ऐसे बद्रीराम की हमने कोई गुलामी नहीं की है, जो साथ मंच साझा करूं।

कांग्रेस की बी टीम बताया
विधायक दिव्या ने जाखड़ गुट को ओसियां में कांग्रेस की बी टीम बताया। उन्होने कहा कि कांग्रेस की यह बी टीम कई साल से हमारे परिवार को हराने में लगी है। 2008 से हमें हराने में थी। इसके बाद 2013 और 2018 में तो खुलकर उन्होंने हमारा विरोध किया।

निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठा सकता
विधायक दिव्या बोली राजनीति करना हैं तो कडक़ाई रखना और अपने दादा व पिता की तरह राजनीति करना सीखा है। हमारे परिवार ने मारवाड़ में कांग्रेस को मजबूती दी है। मेरी कांग्रेस के प्रति निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।

Published on:
13 Sept 2023 11:26 am
Also Read
View All

अगली खबर