16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओसियां में सियासी समीकरण रोचक, मुकाबला कड़ा कहीं सीधी टक्कर तो कहीं त्रिकोणीय पेंच

ओसियां पंचायत समिति के अतीत की तरफ झांके तो यहां पिछले 20 वर्षों के 5 कार्यकाल में जो पार्टी सरकार में रही है। उस पार्टी का प्रधान ही काबिज होता आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ओसियां में सियासी समीकरण रोचक, मुकाबला कड़ा कहीं सीधी टक्कर तो कहीं त्रिकोणीय पेंच

ओसियां में सियासी समीकरण रोचक, मुकाबला कड़ा कहीं सीधी टक्कर तो कहीं त्रिकोणीय पेंच

ओसियां (जोधपुर) . ओसियां पंचायत समिति के अतीत की तरफ झांके तो यहां पिछले 20 वर्षों के 5 कार्यकाल में जो पार्टी सरकार में रही है। उस पार्टी का प्रधान ही काबिज होता आया है।


हालांकि इस बार यहां स्थिति अलग है। पंचायतराज चुनाव में पहली बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, इससे सियासी समीकरण रोचक होते दिख रहे हैं। 14 सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष ओसियां पंचायत समिति के 23 वार्डों में पंचायत समिति सदस्यों के लिए कुल 88 नामांकन पेश हुए लेकिन आवेदन खारिज व नाम वापसी के बाद अब 23 सीटों पर कुल 64 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।

23 सीटों में से 14 सीटों पर भाजपा, कांग्रेस और रालोपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। वहीं 7 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। दो सीटों पर रालोपा के बसपा और निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ चतुष्कोणीय मुकाबला भी है। ऐसे में सभी सीटों पर कड़े मुकाबले के बीच किस पार्टी का बोर्ड बनेगा और कौन प्रधान की सीट पर काबिज होगा ये देखना दिलचस्प होगा।

राज्य सरकार का कार्यकाल
1998-2003 कांग्रेस सरकार
2003-2008 भाजपा सरकार
2008-2013 कांग्रेस सरकार
2013-2018 भाजपा सरकार.


ओसियां समिति के पिछले प्रधान का कार्यकाल
2000-2005 कांग्रेस प्रधान
2005-2010 भाजपा प्रधान
2010-2015 कांग्रेस प्रधान
2015-2020 भाजपा प्रधान