
जोधपुर. कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर आठ में बिजलीघर के सामने गुरुवार को एक साण्ड सीढिय़ों से होकर दो मंजिला मकान की पर छत पर जा पहुंचा।

मकान मालिक व क्षेत्रवासियों ने क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे सकुशल नीचे उतारा।

सेक्टर आठ में सुबह एक साण्ड मकान की सीढियों से होकर दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया और इधर-उधर टहलने लगा।

राहगीरों ने छत पर साण्ड देखा तो नीचे उतारने की कवायद शुरू की गई, लेकिन सांड सीढिय़ों से नीचे नहीं उतरा।

आखिरकार क्रेन बुलाई गई और साण्ड को रस्सी व पट्टे से बांधकर नीचे उतारा गया।