
ओजोन का असर बढ़ा, गैसों-धूल कणों का कम हुआ प्रदूषण
जोधपुर. लॉकडाउन के दौरान उद्योग, फैक्ट्री व ट्रैफिक बंद होने से नाइट्रोजन, सल्फर और कार्बन के ऑक्साइड के प्रदूषकों के अलावा धूल कणों में तो कमी आई, लेकिन वातावरण में ओजोन गैस का प्रदूषण कम नहीं हुआ। दिल्ली स्थित सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से ऑनलाइन उपलब्ध करवाए गए 15 राज्यों के 22 शहरों के अध्ययन में पाया कि लॉकडाउन में सभी प्रदूषक कम हो गए लेकिन ओजोन या तो उतनी ही रही या उसमें वृद्धि हुई है। अध्ययन में राजस्थान के जयपुर और जोधपुर शहर शामिल थे।
खिली धूप में नाइट्रोजन के ऑक्साइड और वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों के मिश्रण से ओजोन गैस बनती है। यह पृथ्वी की ट्रोपास्फेयर लेयर के नजदीक रहती है। अस्थमा सहित सांस की बीमारियों के व्यक्तियों के लिए यह हानिकारक होती है। इसके अलावा ओजोन फसल, वनस्पति और हरियाली को भी नुकसान पहुंचाती है।
जून में फिर बढ़े प्रदूषक तत्व
लॉकडाउन के दौरान अप्रेल-मई में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में ओजोन को छोड़ सभी प्रदूषको में कमी आई। जून में अनलॉक-1 के दौरान अब फिर नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड में वृद्धि हुई है। यह वृद्धि औद्योगिक प्रतिष्ठानों के शुरू होने और सडक़ों पर ट्रैफिक के कारण है। हालांकि पार्टिकुलेट मैटर यानी धूल कण पहले की तरह नियंत्रित स्थिति में हैं।
जोधपुर में यह रही प्रदूषण की स्थिति
तारीख--------एक्यूआई----पीएम 2.5-----पीएम 10-----एनओटू-----एसओटू -----सीओ -----ओजोन
2 अप्रेल-----61 ----- 53 -----61-----20-----12-----42-----45
10 अप्रेल-----115-----107-----115-----24-----6-----27-----68
20 अप्रेल-----87-----66-----87-----27-----6-----26-----48
30 अप्रेल-----94-----82-----92-----24-----7-----36-----94
1 मई -----92-----81-----92-----36-----5-----28-----89
10 मई-----93-----93-----93-----22-----5-----35-----61
31 मई-----87-----65-----87-----36-----6-----36-----71
1 जून -----112-----106-----112-----56-----8-----56-----61
10 जून -----97-----87-----97-----29-----12-----83-----50
25 जून -----90-----87-----90-----29-----10-----37-----34
(एनओटू का मतलब नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड, एसओटू का अर्थ सल्फर डाई ऑक्साइड और सीओ का अर्थ कार्बन मोनो ऑक्साइड है।)
------------------
यह है पैमाना
डाटा -------- स्तर
0 से 50 अच्छा
51 से 100 संतुष्ट
101 से 200 मध्यम
201 से 300 खराब
301 से 400 बहुत खराब
401 से 500 भयंकर खराब

Published on:
27 Jun 2020 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
