
PACHPADRA REFINERY : पचपदरा रिफाइनरी 52 किमी में लगेंगे 3.3 लाख पौधें
जोधपुर।
बाड़मेर के पचपदरा में एचपीसीएल रिफाइनरी में हरित पट्टी के विकास के लिए 542 हेक्टेयर व 52 रनिंग किलोमीटर में करीब 3.3 लाख पौधें लगाए जाएंगे। पौधरोपण कार्य 5 वर्ष में पूर्ण होगा । हरित पट्टी विकास कार्य की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) आफरी ने तैयार की है। रिफाइनरी बोर्ड की ओर से डीपीआर स्वीकृत करने पर वन विभाग की ओर से हरित पट्टी विकसित की जाएगी।
आफरी की ओर स तैयार डीपीआर का विमोचन करते हुए भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्, देहरादून के महानिदेशक अरुण सिंह रावत ने कहा कि मरू क्षेत्र की पारिस्थितिकी अत्यन्त विकट है तथा यहां पौधारोपण एक चुनौती है। रावत ने पचपदरा की लवणीय भूमि के लिए आफरी विशेषज्ञों की ओर से सुझाए अनुसार वृक्ष प्रजातियों का चयन व उनका प्रबंधन करने पर जोर दिया। इससे पूर्व उन्होंने पौधारोपण किया व आफरी के शोध परिणामों की प्रदर्शन गैलेरी का उद्घाटन किया। आफरी निदेशक एम आर बालोच ने डीपीआर निर्माण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एच आर आर एल के चीफ जनरल मैनेजर एल वी एस नागेश्वर राव, ई आई एल के जनरल मैनेजर राजा प्रसाद व सुनील दहिया, एच आर आर एल के जनरल मैनेजर श्रीहर्ष, डिप्टी जनरल मैनेजर अशरफ जमाल ने भी विचार व्यक्त किए। आफरी के समूह समन्वयक (शोध) डॉ. तरुण कांत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Published on:
09 Apr 2023 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
