
तेखलाधाम पहाडिय़ों में पैंथर के पगमार्क!
बेलवा (जोधपुर). निकटवर्ती जिनजिनयाला गांव में बालेसर वन विभाग की टीम को पैंथर को पगमार्क मिले हैं। वन विभाग का दावा है, कि पैंथर की हलचल तेखलाधाम पहाडिय़ों के बीच है। उधर, गांव और आसपास के इलाके में दहशत बनी हुई है। हालांकि वन विभाग ने एहतियात के तौर पर वनकर्मियों को तैनात किया है।
ग्रामीणों ने शनिवार को क्षेत्र में पैंथर दिखाई देने की सूचना विभाग को दी। वहीं शनिवार रात में पैंथर ने गाय के एक बछड़े को मार दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर महेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में टीम तेखलाधाम पहुंची। जहां रविवार शाम को सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्च में विभाग को पैंथर के पगमार्क मिले हैं लेकिन पहाड़ी क्षेत्र होने से लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई है।
रेंजर महेंद्र चौधरी ने बताया कि विभाग को प्रारंभिक तौर पर पैंथर होने की पुष्टि हुई है। वहीं सर्च के लिए ऑपरेशन टीम के साथ रात में पिंजरा भी लगाया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ माह पहले चामू गांव के खेतों में आए पैंथर का वरिष्ठ वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. श्रवणसिंह राठौड़ ने सफल रेस्क्यू किया था।
Published on:
17 Aug 2020 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
