27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

5 दिन से रिहायशी क्षेत्र में घूम रहा था हमलावर पैंथर, 3 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब पिंजरे में

जोधपुर वन्यजीव रेस्क्यू टीम का तीन घंटे तक चला ऑपरेशन, पैंथर पकडऩे के बाद टीम जोधपुर पहुंची, दो दिन तक रखेंगे आब्जर्वेेशन में

Google source verification

वीडियो : नंदकिशोर सारस्वत/जोधपुर. वनविभाग की वन्यजीव प्रभाग टीम ने सोमवार को पाली जिले के सुमेरपुर उपखण्ड क्षेत्र के दुजाना गांव में पांच दिन से रिहायशी क्षेत्र में घूम रहे हमलावर पैंथर को करीब तीन घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पिंजरे में कैद किया गया। मुख्य वन संरक्षक प्रियरंजन के निर्देश पर जोधपुर रेस्क्यु टीम घटना स्थल पहुंचने से पूर्व पैंथर ने किसान दुदाराम को घायल किया था।

सरपंच नागेश देवासी और सांडेराव थानाधिकारी ने क्षेत्रीय वन अधिकारी महेन्द्रपाल सिंह को सूचना दी। रेंजर के मौके पर छानबीन के बाद पैंथर होने की पुष्टि होने पर जोधपुर की वन्यजीव रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया। टीम के डॉ. श्रवणसिंह राठौड़, बंशीलाल, सहायक वनपाल मनोहरसिंह व चिकित्सक सहायक महेन्द्र गहलोत करीब तीन घंटे तलाश के बाद पैंथर की लोकेशन का पता लगाया। डॉ. राठौड़ ने ट्रेन्क्यूलाइजिंग गन से शॉट लगा पैंथर को बेहोश किया।

wildlife rescue team

पैंथर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र होने से रेस्क्यू टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी। टीम सदस्यों ने पैंथर को जोधपुर के माचिया जैविक उद्यान के पास नए रेस्क्यू सेंटर में रखा है। डॉ. राठौड़ ने बताया कि नर पैंथर 7 साल का है और अपने ही किसी साथी से झड़प में आंशिक घायल होने से आक्रमक हो चुका है। दो दिन तक ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर पुन: जंगल में छोड़ दिया जाएगा।