
परिहार रीको के स्वतंत्र निदेशक पद पर नियुक्त
जोधपुर।
राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार को रीको के स्वतंत्र निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया। एमआईए के अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा व सचिव निलेश संचेती ने राजसिको के पूर्व अध्यक्ष व एमआईए के पूर्व अध्यक्ष परिहार को रीको के स्वतंत्र निदेशक के पद पर नियुक्त करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा का आभार व्यक्त किया परिहार ने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रदेश में औद्योगिक विकास की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं उद्यमियों की रीको से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास किए जाएंगे। एमआईए के पूर्व अध्यक्ष कैलाश एन कंसारा, कमल मेहता, उमेश लीला, प्रदीप डाकलिया, उपेन्द्र भंसाली, योगेश माहेश्वरी, ज्ञानीराम मालू सहित समस्त कार्यकारिणी व सदस्यों ने परिहार को रीको के स्वतंत्र निदेशक के पद पर नियुक्ति पर आभार जताया।
-------------
प्लाज्मा डोनेट किया
जोधपुर।
राजस्थान पुलिस के राष्ट्रीय मुक्केबाज कपिल राजपुरोहित ने प्लाज्मा दान किया। जोधपुर ब्लड डोनर्स के सदस्य व पुलिस लाइन के हवलदार मेजर शिवलाल विरठ ने बताया कि वसुंधरा अस्पताल में भर्ती हनवंतसिंह को प्लाज्मा की जरुरत होने पर कोच विनोद आचार्य से संपर्क किया और उसने प्लाज्मा डोनेट की व्यवस्था कराई।
Published on:
21 Apr 2021 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
