19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां से ट्रेन में डोडा पोस्त लेकर आया यात्री

- 22.240 किलो डोडा पोस्त जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
बारां से ट्रेन में डोडा पोस्त लेकर आया यात्री

बारां से ट्रेन में डोडा पोस्त लेकर आया यात्री

जोधपुर।
बनाड़ थाना पुलिस ने भोपालगढ़ रोड पर नाकाबंदी देख भाग रहे एक युवक को गिरफ्तार कर 22 किलो डोडा पोस्त जब्त किया। वह बारां से ट्रेन में यह मादक पदार्थ सप्लाई करने जोधपुर आया था।
थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर संदिग्धों की धरपकड़ व वाहनों की आकस्मिक जांच के लिए गुरुवार रात भोपालगढ़ रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस बीच, हाथ में बैग लिए एक युवक पुलिस को देख सकपका गया और भागने लगा। संदेह होने पर एसआइ राउराम, एएसआइ बींजाराम व सुभाष के नेतृत्व में पुलिस ने पीछा कर बनवारीलाल को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास दो बैग से 22.240 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर बारां में हरनावदाशांहाजी थानान्तर्गत खडि़या निवासी बनवारीलाल 29 पुत्र गौरीलाल मीणा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि वह बारां से ट्रेन में सवार होकर बनाड़ रेलवे स्टेशन उतरा था और आस-पास के क्षेत्र में डोडा पोस्त सप्लाई करने आया था। वह डोडा पोस्त किससे लेकर आया था और किसे सप्लाई करने वाला था इस बारे में पूछताछ की जा रही है।