6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 घंटे एयरपोर्ट पर बैठे रहे यात्री, सुबह की जगह शाम को दिल्ली पहुंचे

Jodhpur Airport - इंडिगो एयरलाइंस के विमान में आई खराबी, दूसरा विमान शाम को जोधपुर आया

less than 1 minute read
Google source verification
7 घंटे एयरपोर्ट पर बैठे रहे यात्री, सुबह की जगह शाम को दिल्ली पहुंचे

7 घंटे एयरपोर्ट पर बैठे रहे यात्री, सुबह की जगह शाम को दिल्ली पहुंचे

जोधपुर. इंडिगो एयरलाइंस की वजह से रविवार को जोधपुर से दिल्ली जाने वाले यात्री बेजां परेशान हुए। जोधपुर-दिल्ली विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण यात्री दिनभर एयरपोर्ट में अटके रहे। करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री 7 घंटे तक बैठे रहे। एयरलायंस कंपनी ने सुबह की बजाय शाम को दूसरा विमान भेजकर यात्रियों को दिल्ली पहुंचाया।

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सुबह 9.15 बजे दिल्ली से रवाना होकर करीब 10.30 बजे जोधपुर पहुंच गई। इसके बाद इस विमान को फ्लाइट संख्या 6ई2427 बनकर सुबह 11.30 बजे जोधपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरना था। अचानक से विमान में तकनीकी खराबी आ गई। एयरलायंस कंपनी ने विमान में तकनीकी खराबी दूर करने की कोशिश की लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी उसे दुरुस्त नहीं किया जा सका, उधर एयरपोर्ट में बैठे-बैठे यात्री परेशान हो गए। यात्रियों ने कंपनी के समक्ष विरोध भी जताया। कंपनी भी यात्रियों को जल्द दूसरा विमान उपलब्ध करवाने का आश्वासन देती रही। आखिर शाम 6 बजे दूसरा विमान दिल्ली से जोधपुर पहुंचा जो शाम 6.30 बजे जोधपुर के यात्रियों को दिल्ली के लिए लेकर उड़ा।